जुमा के दिन उर्फी जावेद की इस बहन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, यूज़र बोला- पाकिस्तान आ जाओ...
Asfi Javed Tradional Look: उर्फी जावेद भले अपने अजीब फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हों. लेकिन उनकी बहनों की तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आती हैं. खासतौर पर अस्फी के लुक्स फैंस पसंद करते हैं.
![जुमा के दिन उर्फी जावेद की इस बहन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, यूज़र बोला- पाकिस्तान आ जाओ... asfi javed tradional look urfi javed sister shared gorgious picture netizens troll go to pkistan जुमा के दिन उर्फी जावेद की इस बहन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, यूज़र बोला- पाकिस्तान आ जाओ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/d79058c39b8b76ae1bdcacc9b00c46ed1659185690_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asfi Javed Latest Photos: सोशल मीडिया और फैशन सेन्सेशन बन चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed) की छोटी बहनें भी अब लगातार खबरों में बनी हुई हैं. फिलहाल अस्फी जावेद (Asfi Javed) ने अपनी ताजा-तरीन तस्वीरों से सुर्खियां बटोर ली हैं. अस्फी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर फैंस को अपने ट्रेडिशनल लुक (Asfi Javed Tradional Look) से दीवाना बना लिया है. बोल्ड तस्वीरों के लिए फेमस जावेद सिस्टर का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. ग्लैमर और स्टाइल के मामले में उर्फी की बहनें उनसे भी चार कदम आगे लगती हैं.
अस्फी का ये लुक बेहद जुदा है वो अपनी बाकी इंस्टा फोटोज से काफी अलग लग रही हैं. फोटोज में अस्फी ने लहंगा पहना है और सिर पर सितारों वाली चुनरी ओढ़ गजब ढा दिया है. मांग टीका और झुमके अस्फी के इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अस्फी ने कैप्शन में सिर्फ 'जुम्मा' लिखा. इस संस्कारी अवतार में अस्फी बेहद हसीन लग रही हैं. उनकी इस ट्रेडिशनल फोटो पर पाकिस्तान से भी कमेंट्स आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा पाकिस्तान आ जाओ. कुछ यूजर्स उन्हें क्यूट और गॉर्जियस कह रहे हैं तो एक फैन ने उर्फी को शादी के लिए प्रपोज तक कर डाला है.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद भले अपने अजीब फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हों. लेकिन उनकी बहनों की तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आती हैं. खासतौर पर अस्फी के लुक्स फैंस पसंद करते हैं. अस्फी की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इंस्टाग्राम पर अस्फी हर रोज एकदम अलग अंदाज में नई तस्वीरें शेयर करती हैं.
अस्फी जावेद (Asfi Javed) क्यूट के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी हैं. वो बोल्डनेस के मामले में उर्फी से बहुत आगे हैं. क्रॉप टॉप से लेकर बिकिनी तक में अस्फी अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)