वाइफ रुपाली बरुआ संग बाली में रोमांस कर रहे Ashish Vidyarthi, वेकेशन एंजॉय करते शेयर की तस्वीर
Ashish Vidyarthi With Wife Rupali Barua: आशीष विद्यार्थी इन दिनों अपनी पत्नी रुपाली बरुआ के साथ काफी घूमते फिरते दिख रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले आशीष कर्नाटका में थे. वहीं अब वे बाली में हैं.
![वाइफ रुपाली बरुआ संग बाली में रोमांस कर रहे Ashish Vidyarthi, वेकेशन एंजॉय करते शेयर की तस्वीर Ashish Vidyarthi Romancing With Wife Rupali Barua In Bali Here Are Vacation Picture Viral On Internet वाइफ रुपाली बरुआ संग बाली में रोमांस कर रहे Ashish Vidyarthi, वेकेशन एंजॉय करते शेयर की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/5054251ec99e4b8d3f6238eba98022091689012990602711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Vidyarthi Enjoying In Bali With Wife Rupali Barua: आशीष विद्यार्थी ने कुछ वक्त पहले ही दूसरा ब्याह रचाया है. आशीष ने रुपाली बरुआ से शादी की है. इसके बाद दोनों हनीमून के लिए सिंगापुर गए थे. वहीं अब फिर से दोनों घूमते फिरते नजर आए. कपल इन दिनों बाली में है और वहां की ग्रीनरी और नेचर को एंजॉय कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो
आशीष विद्यार्थी की पत्नी रुपाली बरुआ संग एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों वादियों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं. रुपाली और आशीष दोनों अपने हैप्पी प्लेस को काफी एंजॉय करते दिख रहे हैं. रुपाली और आशीष ने अपने इंस्टाग्राम से फैंस के साथ ये फोटो खुद शेयर की है. जिसमें रुपाली ने लिखा- ग्लोरी ऑफ टुगैदरनेस . बता दें, आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को रुपाली बरुआ से शादी की थी. असम की रहने वालीं रुपाली संग उन्होंने असमिया रीति रिवाजों सहित शादी संपन्न हुई थी.
यहां देखें तस्वीर
View this post on Instagram
एक्टर ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने ताने भी मारे. हालांकि एक्टर ने अनअपॉलोजेटिकली रुपाली को अपना जीवनसाथी चुना. अब दोनों साथ में बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर इस शादी की खूब चर्चा हुई थी. वहीं जब भी रुपाली और आशीष साथ में तस्वीरें डालते हैं तो ट्रोल्स उन्हें ट्रोल करने के लिए कमेंट बॉक्स में आ जाते हैं. हाल ही में जो आशीष और रुपाली ने बाली की फोटो फैंस के साथ शेयर की है उसमें भी कई यूजर्स उन्हें ज्ञान देते दिखे. तो वहीं कई लोग कपल के सपोर्ट में नजर आए.
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, एक्ट्रेस संग शेयर की रोमांटिंक तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)