'मूवी में गरीबी नहीं देखनी..' कहकर 'शार्क टैंक' फेम अश्नीर ग्रोवर ने बताई अपनी फेवरेट फिल्में, पढ़ें दिलचस्प वजह
Ashneer Grover Favourite Films: 'शार्क टैंक इंडिया' के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर फिलहाल अपनी किताब 'दोगलापन: द हार्ड ट्रुथ अबाउट लाइफ एंड स्टार्ट-अप्स' का प्रमोशन कर रहे हैं.
Ashneer Grover Favourite Films: टीवी के सुपरहिट बिजनेस रिएटिलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank Of India Season 1) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर हाल ही में 'द रणवीर पोडकास्ट' में शामिल हुए थे. 'भारत पे (Bharat Pay) के को-फाउंडर इन दिनों अपनी किताब 'दोगलापन: द हार्ड ट्रुथ अबाउट लाइफ एंड स्टार्ट-अप्स' का प्रमोशन कर रहे हैं. पोडकास्ट में अश्नीर ने बेबाकी से अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट बताई.
अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक शो में अपने साफ और तेज-तर्रार जवाबों के लिए जाने जाते हैं. रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के पोडकास्ट शो में शामिल हुए अश्नीर ने अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट शेयर की. साथ ही अश्नीर ने इन फिल्मों को पसंद करने की वजह भी बताई जिसे सुनकर शायद आपको थोड़ा झटका लगेगा.
अश्नीर को चाहिए करण जौहर टच
शो में अश्नीर ग्रोवर 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 1' के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव को लेकर बात करते नजर आए. फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी कोई पसंदीदा फिल्म है, तो उन्होंने ऐसी फिल्मों के नाम लिए जिनमें अमीर लोगों की लाइफ दिखाई जाती है. ग्रोवर ने कहा, "मेरेको यार 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' अच्छी लगती है, 'दिल धड़कने दो' बहुत अच्छी लगती है...मेरेको ना मूवी में गरीबी नहीं देखनी...थोड़ा करण जौहर टाइप ट्रीट है." अगर गरीबी देखनी होगी तो मैं सड़क पर उतरूंगा तो दिख जाएगी ना.." अश्नीर के इस जवाब को सुनकर शो के होस्ट रणवीर ठहाका मारकर हंस पड़े.
क्यों अमीर लोगों की फिल्में पसंद करते हैं?
अशनीर ने अपनी फेवरेट फिल्मों की वजह बताई. उन्होंने बताया कि, वह 'लग्जरी' और 'सुपर क्लास' टाइप फिल्में देखना पसंद करते हैं और क्योंकि उन्हें ट्रैवल करना भी पसंद है, इसलिए जोया अख्तर की डायरेक्ट की हुई इन दोनों फिल्मों में उन्हें शानदार जगह और लग्जरी लाइफ दोनों का फील मिल जाता है. उन्होंने कहा, "जोया अख्तर की फिल्मों में होता क्या है कि 8-10 किरदार होते हैं वो, लेकिन हम 8-10 किरदारों की अपनी अहमियत रखते हैं...ऐसा नहीं कि एक सेंट्रल हीरो सबकी लाइफ उसके इर्द-गिर्द घूम रही है.. तो वो मेरेको बहुत दिलचस्प लगता है."
यह भी पढ़ें- 'ऐसा कहने के लिए मेरी हत्या भी हो सकती है', करण जौहर ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)