टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'पटियाला बेब्स' फेम अशनूर कौर ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इससे वह बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि वह अपने बोर्ड के रिजल्ट के साथ एक उदाहरण स्थापित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह दिखाना चाहती हैं कि कलाकार भी इंटेलीजेंट होते हैं.
अशनूर कौर ने न्यूज 18 दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं एक उदाहरण स्थापित करना चाहती थी. कई लोग मेरे पास आए और कहा कि आपने हमें गलत साबित कर दिया है कि एक्टर्स इंटेलीजेंट नहीं हो सकते. वे इंटेलीजेंट हैं. यह आपका जुनून, आपकी प्रतिभा और च्वॉइस है. यह मानसिक क्षमता और बुद्धि से संबंधित नहीं है."
बहुत मेहनत की थी
अशनूर कौर ने कहा, "मैं उम्मीद थी कि मेरा रिजल्ट अच्छा होगा. मैंने बहुत मेहनत की थी. मैंने अपने सभी वाइवा और प्रैक्टिकल में अपना सौ प्रतिशत दिया था क्योंकि मैं नहीं चाहती थी मैं खुद को निराश करूं. मैंने उम्मीदें लगाई थीं. मैं अपने माता-पिता को गर्व महसूस करना चाहती थी. रिजल्ट से पहले, मैं घबरा गया थी."
पैरेंट्स के सामने देखा रिजल्ट
अशनूर ने कहा,"मैंने अपनी 11वीं क्लास के ग्रेड्स को नहीं देखा था और मुझे नहीं पता था कि यह सब फाइनल रिजल्ट में कैसे काउंट होगा. मेरे पैरेंट्स थे वहां मेरे साथ था जब मैंने इसे ऑनलाइन चेक किया. हम सभी इक्साइटमेंट में चिल्लाए. यह एक अच्छा फैमिल मूमेंट था. मुझे हाल ही में एक शिह त्ज़ु पपी मिला है और उसने मुझे चाटना भी शुरू कर दिया है."
बीएमएम और फिल्ममेकिंग करना चाहती हैं अशनूर
अशनूर कौर ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग बारे में बात करते हुए कहा,"मैं बीएमएम करना चाहती हूं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. अपने मास्टर्स के लिए, मैं विदेश जा सकती हूं. मैं एक्टिंग के अलावा फिल्ममेकिंग और डायरेक्शन भी सीखना चाहती हूं."
ये भी पढ़ें-
Bhumika Chawla से लेकर Ankita Lokhande तक, जानिए क्यों इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर
Bigg Boss 15: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात