(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीआर चोपड़ा की 'महाभरत' में 'अश्वत्थामा' बने थे बॉलीवुड के 'गजनी'
प्रदीप रावत ने महाभारत में द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी. धारावाहिक में उनका काम इतना शानदार था कि सभी ने उनकी बहुत प्रशंसा की.
कई सितारों ने बीआर चोपड़ा की महाभारत से टीवी पर अपनी शुरुआत की. चाहे वह राज बब्बर हों या वर्षा उसगांवकर. सभी ने इस धारावाहिक के माध्यम से अपने करियर में बहुत नाम कमाया था. लेकिन एक कलाकार ऐसा भी है जिसने इस धारावाहिक में भी काम किया है, एक बड़ी भूमिका निभाई है और अन्य फिल्मों में भी दिखाई दिया है, लेकिन फिर भी उसे वह पहचान नहीं मिली, जो उसे मिलनी चाहिए थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रदीप रावत की जो बीआर चोपड़ा की महाभारत में अश्वत्थामा बने थे.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि प्रदीप रावत ने महाभारत में द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी. धारावाहिक में उनका काम इतना शानदार था कि सभी ने उनकी बहुत प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि अश्वत्थामा के माथे पर एक मणि थी. लेकिन अश्वत्थामा ने एक महान पाप करते हुए पांडवों के सभी बच्चों को मार डाला.
इसके बाद, श्री कृष्ण ने खुद अश्वत्थामा के मणि को दंड के रूप में निकाल लिया था और उन्हें शाप दिया था कि उनकी आत्मा हमेशा इस दुनिया में भटकती रहेगी. इसलिए, जब भी महाभारत की कहानी बताई जाती है, वह अश्वत्थामा के बिना पूरी नहीं हो सकती. इस किरदार को प्रदीप रावत ने छोटे पर्दे पर जीवंत किया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, प्रदीप रावत ने दक्षिण से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में अभिनय किया. प्रदीप रावत ने 2008 की फिल्म गजनी से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. हालांकि, आमिर खान उस फिल्म में नायक थे, लेकिन प्रदीप रावत मुख्य खलनायक के रूप में देखे गए थे. वह फिल्म में गजनी बन गए.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उनके किरदार ने सभी में डर पैदा कर दिया था. प्रदीप रावत ने फिल्म लगान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह कहना कि फिल्म आमिर खान के कंधों पर टिकी हुई थी, लेकिन प्रदीप रावत ने इस फिल्म में सह-कलाकार के रूप में शानदार काम किया. वहीं, लगान में प्रदीप रावत ने देव सिंह की भूमिका निभाई. प्रदीप रावत ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग साबित की है. उन्होंने 2004 में फिल्म सई के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता.
यहां पढ़ें
TikTok के टॉप 50 सेलिब्रिटीज़ में शुमार हुईं शिल्पा शेट्टी, हुए 1.73 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स
कोरोना संकट से जूझ रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा