Umar Riaz on Asim Breakup: बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अब साथ में नहीं हैं. दोनों ने कुछ समय पहले ही ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी. अब उमर रियाज ने इसे लेकर रिएक्ट किया है.


उमर रियाज ने किया रिएक्ट


इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उमर ने कहा, 'जिंदगी में जो भी होता है उसके पीछे कारण होता है और हम अक्सर भगवान को भूल जाते हैं. लोग आते हैं और चले जाते हैं. अगर आप उनसे शादी करते हैं तो वो साथ होना होता है. अगर रिश्ता खत्म हो रहा है तो मतलब ये हमेशा के लिए नहीं बना था. इसे इतनी अहमियत मत दीजिए जैसे कि ये तलाक था.'


क्यों हुआ था आसिम और हिमांशी का ब्रेकअप?


बता दें कि आसिम और हिमांशी बिग बॉस 13 में साथ आए थे. इसके बाद वो 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे. कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वो अपनी-अपनी धार्मिक  मान्यताओं के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं. आसिम ने लिखा था- हम दोनों 30+ हैं. हमने मच्योर डिसिजन लिया है. और म्युचुअली अलग होने का फैसला लिया है. हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें.'


वहीं हिमांशी ने लिखा था- 'हम अब एक साथ नहीं हैं. हमारे रिलेशनशिप की जर्नी अच्छी थी. हम अपने-अपने धर्म का सम्मान करते हुए, अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं. हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है.


हिमांशी और आसिम को बिग बॉस 13 में देखा गया था. हिमांशी ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. आसिम हिमांशी से प्यार करने लगे थे. हालांकि, हिमांशी उस वक्त किसी और के साथ एंगेज्ड थीं.  फिर कुछ समय बाद वो शो से बाहर चली गई थीं. लेकिन फिर उन्होंने शो में गेस्ट के तौर पर एंट्री ली और आसिम से अपने प्यार का इजहार भी किया. शो के बाद से दोनों लंबे समय तक साथ रहे थे. उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था. दोनों ने साथ में काम भी किया था.


ये भी पढ़ें- The Raja Saab: लुंगी पहन बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे प्रभास, 'राजा साहब' से सुपरस्टार का फर्स्ट लुक आया सामने