Asim Riaz Himanshi Khurana In Istanbul: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज (Asim Riaz) का आज (13 जुलाई) जन्मदिन है. वह अपना जन्मदिन मनाने तुर्की (इंस्ताबुल) पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी लेडी लव हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) भी हैं. सोशल मीडिया पर इस हॉट की फोटो और वीडियोज काफी सुर्खियों बटोर रही हैं.
आसिम ने अपना जन्मदिन तुर्की में मनाया है, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. साथ में हिमांशी हैं जिन्होंने इंस्टा रील और स्टोरी शेयर की हैं. दोनों कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं. आसिम जन्मदिन का केक काटते खिलखिलाते दिख रहे हैं. और बैकग्राउंड में बर्थडे सॉन्ग बज रहा है. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भीड़ भी अभिनेता के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते हुए नजर आ रही है.
आसिम ने इस मौके पर ओवर साइज ब्लू टीशर्ट पहनी, ब्लैक ट्राउजर के साथ लुक को कंप्लीट किया है. स्नीकर्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कैजुअल रखा है. आसिम ने इंस्टाग्राम पर अपने istanbul ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं.
फोटोज में हिमांशी ब्लैक कलर के आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने गोल्डल चेन का ग्रीन हैंडबैग कैरी किया है. वीडियो में, हिमांशी, अभिनेता के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते हुए और ताली बजाती नजर आईं. इन झलकियों को शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे आसिम रियाज'
इन तस्वीरों को आसिम व हिमांशी के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. आसिम और हिमांशी की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी. दोनों इस शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे, जहां हिमांशी को देखते ही आसिम उन पर फिदा हो गये थे. तब से ये दोनों साथ हैं और अक्सर इनकी शादी की अफवाहें उड़ती रहती हैं. बीते दिनों दोनों म्यूजिक वीडियो गवारा नहीं (gawara nahi) में साथ नजर आये थे.