Asim-Himanshi Breakup: खतरों के खिलाड़ी 14 फेम आसिम रियाज ने पिछले साल हिमांशी खुराना से ब्रेकअप का ऐलान कर दिया था. आसिम और हिमांशी के फैंस इस खबर के बाद से काफी शॉक्ड हो गए थे. हिमांशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस खबर को कंफर्म किया था. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा था-  'हां, हम अब एक साथ नहीं हैं. हमने जो भी समय साथ में बिताया है वो बहुत अच्छा था, लेकिन अब हम साथ नहीं हैं. हमारे रिलेशनशिप की जर्नी शानदार थी और हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं.'


इस वजह से हुआ था आसिम-हिमांशी का ब्रेकअप! 
 
हिमांशी ने आगे लिखा था- 'हम अपने-अपने धर्म का सम्मान करते हुए, अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं. हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है.' वहीं आसिम ने भी ब्रेकअप के पीछे धर्म अलग होने का ही एक कारण बताया था. लेकिन अब बिग बॉस 13 फेम अबू मलिक ने इन दोनों के ब्रेकअप के पीछे की असली वजह बताई है. 


अबू मलिक ने खोली पोल


एक इंटरव्यू में अबू मलिक ने खुलासा किया कि 'उन्होंने आरती सिंह की शादी में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के अलग होने के बारे में सुना था. उन्होंने कहा कि आसिम हिमांशी पर बहुत कुछ थोपते थे कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. हिमांशी को अपना करियर बनाना था, इसलिए ये उनके रिश्ते में एक समस्या बन गई होगी.'






अबू ने आगे कहा कि 'आसिम एक अच्छा इंसान है, लेकिन वह चाहता है कि हर कोई उसके लिए मौजूद रहे जैसे कि उन पर उसका कुछ बकाया हो. सिंगर ने आगे कहा कि हमारी इंडस्ट्री के लोगों को तब तक डेट नहीं करना चाहिए जब तक वे एक-दूसरे को स्वीकार करने के लिए तैयार न हों. उन्होंने कहा कि धर्म एक और मुद्दा हो सकता है, लेकिन ये एकमात्र कारण नहीं होगा.'


आसिम-हिमांशी ने पोस्ट कर किया था खुलासा


बता दें कि 7 दिसंबर, 2023 को, आसिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि, 'उन्होंने अलग होने का फैसला किया है क्योंकि उनकी धार्मिक मान्यताएं अलग-अलग हैं.' 6 दिसंबर, 2023 को हिमांशी ने पुष्टि की थी कि वह अब आसिम के साथ नहीं हैं. बता दें कि हिमांशी और आसिम को फैंस ने काफी प्यार दिया है. फैंस उन्हें 'Asimanshi' के नाम से रेफर करते थे. दोनों की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल होते थे. दोनों के प्यार की जर्नी 'बिग बॉस 13' से शुरू हुई थी.


 


यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Slapped Case: कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' पर बोले शेखर सुमन और अध्ययन सुमन, कहा- जो भी हुआ वो...