Asim Riaz With Mystery Girl: बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लवलाइफ ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था. बिग बॉस के घर में दोनों मिले, एक-दूसरे के प्यार में पड़े और फिर रिलेशनशिप में आए थे. लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों ने फिर अचानक ब्रेकअप की अनाउंसमेंट कर दी.
उनके ब्रेकअप ने फैंस को उदास कर दिया था. हिमांशी खुराना ने ब्रेकअप के दर्द के बारे में बात भी की. वो ब्रेकअप से टूट गई थीं.
हिमांशी के बर्थडे पर आसिम की पोस्ट
वहीं आसिम रियाज ने 27 नवंबर (हिमांशी खुराना के बर्थडे पर) को सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर कीं. इन फोटोज में वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आएं. फोटो में आसिम कश्मीर की डल लेक की हाउस वोट पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप लगाई हुई है और चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ है. वहीं उनके साइड में एक लड़की ट्रेडिशनल अटायर में बैठी हुई है. सोशल मीडिया पर आसिम की ये फोटोज वायरल हैं.
आसिम की ये फोटोज देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि आसिम लाइफ में मूवऑन कर गए हैं और ये जो साथ में उनके लड़की बैठी है वो उनकी गर्लफ्रेंड है. एक यूजर ने लिखा- चलो सब भाभी का वेलकम करो. वहीं कुछ यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि ये लड़की कौन हैं.
अब ये लड़की आसिम की गर्लफ्रेंड है या कोई और इसे लेकर आसिम ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
मालूम हो कि आसिम और हिमांशी ने 2023 में ब्रेकअप का ऐलान किया था. हिमांशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ब्रेकअप के बारे में बताया था. दोनों ने अलग-अलग धर्म की वजह से रिश्ता तोड़ा था.
ये भी पढ़ें- 'सूरज से मिलने से पहले जिया खान ने की थी 4-5 बार सुसाइड की कोशिश', जरीना वहाब का खुलासा