Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: साल 2008 में शुरू हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के यूं तो लाखों-करोड़ों फैंस हैं, लेकिन जब से दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो में वापसी से इनकार किया है, फैंस काफी नाराज हैं. मेकर्स ने फैंस को कहा है कि, एक-दो महीने में नई दयाबेन मिल जाएगी, लेकिन फैंस की नाराजगी अपने चरम पर है. यही नहीं, कुछ नेटिजंस ने तो मेकर्स को दो महीने की मोहलत दे डाली है. अब प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने इस बारे में बात की है.


दयाबेन के आने में समय लगेगा- असित मोदी


‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में असित ने शो पर हो रही ट्रोलिंग के बारे में बात की है और बताया है कि, रातों-रात कोई दयाबेन नहीं आ सकती है. असित मोदी ने कहा, “अब ये स्टोरी का मामला है. हम इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा. मैं सहमत हूं कि, लोग हमें गाली दे रहे हैं, क्योंकि वह इस शो से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. मैं सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स के बारे में नहीं सोचता और मैं उनके विचारों की रिस्पेक्ट करता हूं.”


दिशा वकानी के वापस लौटने पर बोले असित मोदी


असित मोदी ने आगे इच्छा जताई कि, काश दिशा वकानी ‘दयाबेन’ के रूप में वापस आ जाती. उन्होंने कहा, “दया भाभी आएंगी. हालांकि, हम निश्चित रूप से चाहते हैं कि, दिशा ‘दया’ के रूप में वापस आएं. हम इस कैरेक्टर के लिए ऑडिशन भी ले रहे हैं. अगर वह वापस आती हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा, क्योंकि वह परिवार की तरह हैं. चूंकि उनकी वापसी संभव नहीं दिख रही है, इसलिए हम एक रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन ले रहे हैं.”


रातों-रात नहीं लौट सकतीं दयाबेन


असित ने ये भी कहा, “एक निर्माता के रूप में मैं चाहता हूं कि, दयाबेन वापस आएं. हमारा प्रयास जारी हैं. आने वाले कुछ महीनों में दया भाभी भी दिख जाएंगी, और भी कुछ दिखेगा. दयाबेन रातों-रात नहीं लौट सकतीं, हमें उनके लिए ज़बरदस्त री-एंट्री बनानी होगी, क्योंकि वह लंबे समय से गायब हैं.”


यह भी पढ़ें


Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: Kartik Aryan की ‘भूल भुलैया 2’ हुई Blockbuster, 175 करोड़ के क्लब में हुई शामिल


Brahmastra के इस सीन को लेकर खड़ा हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर उठी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म को बायकॉट करने की मांग