असुर एक्टर Barun Sobti ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की, बताया टीवी एक्टर्स पर क्या किए जाते हैं कमेंट
Barun Sobti on Discrimination: असुर के बाद अब वरुण सोबती की वेब सीरीज कोहरा हाल ही में रिलीज हुई है. कोहरा चर्चा में बनी हुई है. फैंस इसे पसंद कर रहे हैं.
Barun Sobti on Discrimination: एक्टर बरुण सोबती टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. इन दिनों वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल रहे हैं. उनके वेब शो असुर के दोनों सीजन काफी हिट हुए. अब इन दिनों नेटफ्लिक्स की कोहरा की भी चर्चा हो रही है.
हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में टीवी एक्टर के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में बात की.
फिल्म इंडस्ट्री में टीवी एक्टर्स संग होने वाले भेदभाव पर बोले एक्टर
पिंकविला की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,' ये कई टीवी एक्टर्स के साथ होता है. उन्हें किसी फिल्म या वेब शो के लिए एक सिंपल से ऑडिशन के लिए भी काम करना पड़ता है. निर्माता अक्सर कहते हैं कि 'ओह ये लड़का टीवी से है.''
नहीं मिल रहे अच्छे रोल्स: बरुण सोबती
इसके अलावा एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे अच्छे रोल्स बहुत कम मिल रहे हैं. हर किसी के पास अपना धैर्य है. मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने बहुत कम काम किया है. इसलिए मुझे बेहतर भूमिकाएं पाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. जैसे मुझे असुर और कोहरा में मिले.'
इन शोज में दिखें बरुण सोबती
एक्टर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें शो इस प्यार को क्या नाम दूं से फेम मिला. इस शो में वो अरनब सिंह रायजादा के रोल में थे. उन्होंने शो बात हमारी पक्की है भी किया. वेब शो असुर में उनके रोल को काफी सराहा गया. उनकी इंटेंस एक्टिंग फैंस को भा गई. उन्हें रिद्धि डोगरा के साथ बदतमीज दिल में देखा गया. इसमें उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री पसंद की गई.
ये भी पढ़ें- जब Dharmendra की इस हरकत की वजह से काजोल की मां तनुजा ने एक्टर को जड़ा था थप्पड़, बाद में बांधा था काला धागा