उत्तर रामायण दूरदर्शन पर शुरू हो गया है. इसके साथ ही रामानंद सागर द्वारा निर्देशित लव कुश भी 32 साल बाद दूरदर्शन पर लौटा है. इस शो के किरदारों के बारे में जानने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. आइए बात करते हैं रामायण के 'कुश' यानी स्वप्निल जोशी की. स्वप्निल जोशी ने बचपन में 'कुश' की भूमिका निभाई. स्वप्निल उस वक्त 9 साल के थे. यह उनका डेब्यू शो था. स्वप्निल, कुश की भूमिका में बहुत ही लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद रामानंद सागर ने स्वप्निल को अपने शो कृष्णा में कास्ट किया इस सीरीज में उन्होंने किशोर कृष्ण का किरदार निभाया.
श्री कृष्णा के बाद स्वप्निल ने टीवी से ब्रेक ले लिया. स्वप्निल ने शो 'परिसर' में युवा अभिनेता के रूप में वापसी की. इसके बाद उन्होंने कई शो में काम किया, जिसमें- 'हद कर दी', 'अमानत', 'जिस देश में निकला होगा चांद' में काम किया. स्वप्निल लगातार टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर रहे थे. हिंदी फिल्मों के अलावा, उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया. स्वप्निल ने नाटक धारावाहिकों के अलावा कॉमेडी शो भी किए हैं. सालों बाद भी वह लगातार पर्दे पर नजर आते हैं.
स्वप्निल का पिछला शो नंबर 1 यारी था, जिसे उन्होंने होस्ट किया था. स्वप्निल की पिछली रिलीज 'मोगरा फूलाला' थी, जो एक मराठी फिल्म है. स्वप्निल मराठी उद्योग का बड़ा चेहरा हैं. स्वप्निल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. एक ट्वीट में स्वप्निल ने लिखा कि रामायण की अपार सफलता के बाद मेरी पहली भूमिका 'कुश' डीडी नेशनल पर दिखाया जा रहा है.
यहां पढ़ें
एकता कपूर ने बॉलीवुड के फोटोग्राफरों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
शहनाज गिल को लगता है कि अगर नहीं करतीं स्वयंवर का शो तो होती बिग बॉस 13 की विनर