Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9: शुरू हो चुके हैं 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के ऑडिशन, जानें कब और कहां कर सकते हैं रजिस्टर
Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9: जी टीवी का पापुलर शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs) का नौंवा सीजन जल्द लेकर आ रहा है और इसके लिए ऑडिशन्स भी शुरू हो चुके हैं
![Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9: शुरू हो चुके हैं 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के ऑडिशन, जानें कब और कहां कर सकते हैं रजिस्टर Auditions are Started for Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs season 9, know how to register Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9: शुरू हो चुके हैं 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के ऑडिशन, जानें कब और कहां कर सकते हैं रजिस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/7f5b84cffcdadfe4e0d12c676206ef301660977749075368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9: जी टीवी का पापुलर शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs) का नौंवा सीजन जल्द लेकर आ रहा है और इसके लिए ऑडिशन्स भी शुरू हो चुके हैं. पिछले आठ सीजन्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद अब ज़ी टीवी अपने पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' का 9वां सीज़न लॉन्च करने जा रहा है.
शो के इस सीजन के लिए देशभर से नन्हे सिंगिंग सितारों की खोज शुरू हो गई है. ये खोज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही है. इसके ऑडिशन्स 20 और 21 अगस्त को दिल्ली में होने जा रहे हैं. भले ही ऑडिशन्स की शुरुआत दिल्ली से हो रही है, लेकिन आने वाले हफ्तों में ज़ी टीवी मुंबई, बेंगलुरु, और नागपुर जैसे शहरों में ऑफलाइन ऑडिशंस आयोजित करेगा.
Boycott Trend: Brahmastra को लेकर बोले Karan Johar, 'फिल्म के लिए खून, पसीना और आंसू बहाए..'
कैसे दे सकते हैं ऑनलाइन ऑडिशन
हालांकि इसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन पहले ही शुरू हो चुके हैं और इसमें रजिस्टर करने के लिए आपको सिर्फ 9137857912 या 9137857830 पर अपना एक वीडियो व्हॉट्सएप करना है, जिसके साथ आपको अपने नाम, शहर और उम्र का विवरण भी देना होगा.
कौन होंगे इस सीजन के जज?
सभी नन्हें उभरते गायकों के लिए एक और बढ़िया खबर यह है कि शंकर महादेवन, जो सारेगामापा फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, इस सीजन के पहले जज के रूप में चुने गए हैं. इस सिंगर एवं कंपोज़र ने इस पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो के अन्य कई संस्करणों को जज किया है, लेकिन यह पहली बार है जब वे सारेगामापा लिटिल चैंप्स के जज बनेंगे और इसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं. वे देशभर से आए यंग सिंगर्स का मार्गदर्शन करेंगे और उनका हुनर संवारेंगे ताकि वो संगीत की दुनिया में अपना नाम बना सकें.
शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) बताते हैं, ‘‘मैं इस मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं. यह पहली बार है जब मैं सारेगामापा लिटिल चैंप्स को जज करूंगा और मुझे वाकई इसका इंतजार है. मैं इन नन्हें बच्चों को कल के सितारे बनने के लिए तैयार करूंगा. इन वर्षों में मैंने देखा है कि किस तरह यह शो बहुत-से यंग टैलेंट के लिए लॉन्च प्लेटफॉर्म रहा है. मैं सचमुच यह सोचता हूं कि उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका देना वाकई बहुत जरूरी है. छोटी उम्र से शुरुआत करने से वाकई इन बच्चों को जल्दी सीखने, आगे बढ़ने और म्यूज़िक इंडस्ट्री में जल्द से जल्द अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा. बतौर म्यूज़िक कंपोज़र हमें हमेशा नए टैलेंट और नई आवाजों की तलाश होती है और छिपे हुए हीरे ढूंढने के लिए यह वाकई सबसे अच्छी जगह है. सारेगामापा लिटिल चैंप्स उभरते हुए टैलेंट के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म्स में से एक है और इसमें मुझे कुछ मनमोहक एक्ट्स देखने का बेसब्री से इंतजार है.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)