'बालिका वधु' की अभिनेत्री अविका गौर जल्द ही एक पंजाबी टच वाले गाने में नजर आने वाली हैं. उनका कहना है कि उन्हें पंजाबी गाने बहुत पसंद है. 'डॉगी' वीडियो में गायक ईशान खान और अविका नजर आएंगे. इस गाने को बोल कुंवर जुनेजा ने लिखे हैं और संगीत अंजन भट्टाचार्य ने दिया है. यह पॉप और पंजाबी संगीता का मिक्स है.


अविका ने कहा, "ईशान के साथ शूटिंग में बहुत मजा आया. गाना बहुत जीवंत है और दर्शकों को पसंद आएगा. और इस वीडियो में नजर आनेवाला डॉग मेरे दिल के करीब है. मैं पंजाबी गानों की दीवानी हूं."





ईशान ने कहा, "मैंने भी अविका से बहुत कुछ सीखा और इससे मुझे वीडियो में अपने प्रदर्शन को सुधारने में मदद मिली." बीलाइव म्यूजिक का 'डॉगी' 24 सितंबर को रिलीज होगा जिसका उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.





आईफा अवॉर्ड में 'दबंग 3' की हीरोइन को लेकर पहुंचे सलमान खान, जानें कौन है ये लड़की