अविका गौर ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील, कोरोना से जंग लड़ रहे परिवार के लिए लिखा इमोशनल नोट
हाल ही में पूरे परिवार के साथ कोरोना के दर्द से गुजर चुकी टीवी एक्ट्रेस अविका गोर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ ही उन्होंने एक लंबा सा नोट भी लिखा है.
टीवी के कई हिट शो में काम कर चुकी अविका गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. पिछले कुछ दिनों से वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. बता दें कि हाल ही में अविका और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटीव पाया गया था. उसके दर्द से गुजरने के बाद अब अविका ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर लोगों से एक खास अपील की है. उन्होंने लिखा कि, इन हालातों में जरूरी है कि, सभी नागरिकों को आगे आकर लोगों की मदद करनी चाहिए.
कोरोना से ठीक होने के बाद अविका ने शेयर की पोस्ट
अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, मेरे पूरे परिवार ने इस वायरस से लड़ाई की और इसपर जीत हासिल की. लेकिन ये बिल्कुल भी सुखद अहसास नहीं था, बहुत ही ज्यादा डरावना था. मुझे खुशी है कि हम सब बच गए, लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि कोई भी इस दर्द से इससे गुजरे.
कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा देने की अपील की
अविका ने ये भी लिखा कि, जिन्होंने इस वायरस से लड़ाई लड़ी है और इसे जीता है, कृपया प्लाज्मा दान करें! यह आपके शरीर से ज्यादा नहीं लेता है, और अस्पतालों में इसे निकालने में बहुत सावधानी बरती जा रही है. जब भी आपकी बारी हो, कृपया टीका लगवाएं! ये आपको वायरस से बचाने में मदद नहीं कर सकता है, लेकिन ये आपको प्रभाव से महत्वपूर्ण रूप से बचाएगा.
सबको मिलकर इस वायरस से लड़ना होगा
इसी के साथ अविका ने कहा कि, मैं यहां प्रचार करने के लिए नहीं आई हूं, मैं यहां सिर्फ आपको घर रहने का अनुरोध कर रही हूं. जबतक बहुत जरूरी ना हो प्लीज घर से बाहर ना जाएं. हमें इससे मिलकर लड़ना होगा. ताकि हम फिर से खुलकर जी सकें. मैं आप सभी से वादा करती हूं, कि मैं भी परिवर्तन करने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगाउंगी. मुझे ये कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन कृपया मास्क पहनें.
ये भी पढ़ें-
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की ‘वकील साहब’ अब होगी अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने शेयर की शादी की पहली तस्वीर, पति से कहा- Your Life, My Rules