Avika Gor On Lowest Point: एक्ट्रेस अविता गौर (Avika Gor) टीवी के बाद अब फिल्मों में अपना करियर बनाने में लगी हैं. वह कई तेलुगू प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पिछले महीने उनकी फिल्म कहानी रबरबैंड की रिलीज हुई है. अविका ने बताया कि उन्होंने प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव देखे हैं.
अविका गौर के मन में आते थे ऐसे ख्याल
अविका ने खुद स्वीकार किया कि एक ऐसा समय था, जब वह बहुत निराश थीं. इसलिए नहीं कि उन्हें सही काम नहीं मिल रहे थे, बल्कि इसलिए कि वह जो भी मेहनत और कोशिश कर रही थी, वह नहीं दिख रहा था. उन्होंने कहा, 'ज्यादातर मैं सोचती थी कि जिस तरह के काम मुझे मिल रहे हैं, मैं उसके लायक नहीं हूं'. हालांकि, फिर एक ऐसा वक्त आया, जब उन्होंने अपनी इस समस्या से निजात पाने का फैसला कर लिया.
घंटों बैठकर रोती थीं अविका गौर
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैं इस पर बहुत काम किया और जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो लगता है कि जब मैं इस पर काबू पा सकती हूं तो मैं जिंदगी में कुछ भी कर सकती हूं.' इसके आगे अविका गौर ने कहा, 'जब मैं लाइफ के बुरे दौर से गुजर रही थी, तो मैंने खुद रोने और रूठने के लिए पर्याप्त टाइम देती थी और जब समय खत्म हो जाता था, तो मैं खुद को मनाती थी कि अब इसके बारे में नहीं सोचना है. और धीरे-धीरे मैंने समस्याओं के बारे में सोचना बंद कर दिया'.
निगेटिव होने के लिए अब नहीं है वक्त
अविका ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने बुरे दौर से एक मजबूत इंसान बनकर बाहर निकली हूं'. अविका का कहना है कि अब उनके पास नकारात्मक चीजों के बारे में सोचने का टाइम नहीं है. जितना अधिक आप इसके बारे में सोचते हैं, उतना ही अधिक आप अपने अंदर निगेटिविटी महसूस करते हैं. इसलिए पॉजिटिविटी पर फोकस करना ज्यादा बेहतर है.
यह भी पढ़ें- Mera Dil Ye Pukare Aaja पर Pakistani Girl Ayesha के बाद Mr Bean ने किया ऐसा डांस- Video