Avika Gor Transformation: अविका गौर (Avika Gor) ने छोटी सी उम्र में बालिका वधू शो में आनंदी की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज किया. साल 2008 में अविका ने डेब्यू किया था, उनके शो बालिका वधू को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. उसके बाद अविका को ससुराल सिमर का, लाडो, झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में देखा गया. अविका ने साल 2013 में फिल्मों की तरफ रुख कर लिया. अविका को तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी देखा जा चुका है.
बता दें बढ़ते वजन की वजह से अविका गौर को काफी मुश्किलों का सामने करना पड़ा था. इस स्ट्रगल से बचने के लिए अविका ने अपना वेट लॉस किया, जिसके बाद उनके ट्रांसफॉर्म को देख हर कोई चौंक गया. एक इंटरव्यू को दौरान अविका ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात की. अविका (Avika Gor) ने बताया कि उन्होंने 13 किलों वेट लॉस किया है, जिसके लिए उन्हें एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ गया.
अविका ने इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी बॉडी से नाखुश थीं, जिसके चलते उन्हें खुद से नफरत होने लगी थी. ऐसे में अविका ने वेट लॉस करने का फैसला कर लिया. अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर ग्लैरस तस्वीर शेयर करते हुए अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में शेयर करते हुए लिखा था- वो रात आज भी याद है मुझे, जब मैंने खुद को आइने में देखा और रोने लग गई. अविका ने आगे लिखा कि जो उन्होंने जो भी देखा वो उन्हें पसंद नहीं था. बड़े पैर, हाथ और बढ़ा हुआ पेट. अविका ने अनुसार अगर उन्हें ऐसा किसी बिमारी की वजह से होता, तो वो जानें देतीं क्योंकि वो कंट्रोल से बाहर होगा.
ये भी पढ़ें:- बैकलेस टॉप पहन Kanika Mann ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, सिजलिंग लुक देख फैंस हुए मदहोश
अविका नहीं देती थीं खुद पर ध्यान
अविका (Avika Gor) के साथ ये सब इसलिए था क्योंकि वो सब कुछ खाया करती थीं और वर्क आउट बिल्कुल भी नहीं करती थीं. अविका का कहना था कि हमारा शरीर डिजर्व करता है अच्छे से ट्रीट होना और मैंने बिल्कुल भी इसका सम्मान नहीं किया. अविका आगे बताती हैं कि वो जैसी दिखा करती थीं, उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं था. उन्हें हमेशा से ही डांस से काफी प्यार रहा है, लेकिन वो ये सोचकर डांस नहीं करती थीं कि कैसी दिखेंगी. उसके बाद अविका ने ठान लिया अब वो अपने आप पर ध्यान देंगी. अविका ने सही दिशा में कोशिश शुरू कर दी और नतीजा सबके सामने है.
ये भी पढ़ें:- Vijay Verma से Vijay Raaz तक, फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने के बाद भी छा गए ये सितारे