'उर्फी पर क्यों बैन लगाया? ये भी तो वही..' दुबई की फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुईं अवनीत कौर, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
Avneet Kaur Pics: दुबई में क्लिक की गई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद अवनीत कौर ट्रोल हो गई हैं. एक यूजर उन्हें 'सस्ती आलिया भट्ट' तक कह दिया.
Avneet Kaur Pics: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अलग-अलग टीवी शो में काम करने के बाद फिल्मों तक में फैंस को अपनी अदाकारी से लुभाया है. वह टीकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं. 21 साल की उम्र में वह निश्चित रूप से सबसे अधिक डिमांड वाली हस्तियों में से एक हैं, अवनीत ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था. अवनीत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं मगर अक्सर वह अपनी सिजलिंग तस्वीरों को पोस्ट करने के लिए ट्रोल की जाती हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने हालिया फोटोशूट की तस्वीरों की सीरीज को शेयर किया है. जहां उन्हें एक लाल ड्रेस में देखा जा सकता है. तस्वीरों के लिए यहां तक कि उन्होंने अपने बालों को लाल रंग में रंगा है. इस तस्वीर पर लोग प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन चंद ऐसे यूजर्स भी हैं जो अवनीत कौर को ट्रोल भी कर रहे हैं.
यहां देखें अवनीत की तस्वीरें
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा, "दूसरी पीढ़ी का सनी लियोन." एक अन्य ने लिखा, "दुबई में उन्होंने ऊर्फी पर बैन क्यों लगाया, वह भी यही काम करती हैं." एक ने कहा, "दुबई का रंग तो चढ़ रहा है." एक अन्य ने अवनीत को, "गरीबो की आलिया भट्ट." कहा.
अवनीत कौर चंद्र नंदिनी में चारुमती और अलादीन - नाम तो सुना होगा में राजकुमारी यासमीन की भूमिका निभाने के लिए मशहूर हैं. युवा अभिनेत्री न केवल कई संगीत वीडियो का हिस्सा रही हैं, बल्कि उन्होंने मर्दानी में रानी मुखर्जी के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.
यह भी पढ़ें- 'कितने बड़े होंठ हैं', वीडियो शेयर करने पर क्रिस्टल डिसूजा हुईं ट्रोल, यूजर्स कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स