Avneet Kaur Glamorous Video: अवनीत कौर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वो हर बार अपने बोल्ड लुक से लोगों को दीवाना बनाती हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग किया है. इस बार वो छोटे-छोटे कपड़ों में नजर नहीं आ रही हैं बल्कि इस बार वो अपने संस्कारी लुक से लोगों की नींदें चुरा रही हैं. जी हां, हाल ही में अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने साड़ी पहने हुए वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस की नींदें उड़ा दी हैं.
अवनीत का संस्कारी लुक
अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो नीले रंगकी कॉटन की साड़ी में नजर आ रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने पीले रंग का ब्लाउज कैरी किया है. कमाल की बात तो यह है कि इस ब्लाउज में भी कहीं कट नहीं है और यह एक आम ब्लाउज जैसा ही दिख रहा है. लेकिन अवीत ने इसे पहनकर खास बना दिया है. कमाल का मेकअप लिए अवनीत कौर की खूबसूरती को उनके माथे पर लगी बिंदी ने और भी बढ़ा दिया है.
अवनीत की कमाई
अवनीत ने बतौर कंटेस्टेंट 'डांस इंडया डांस लिटिल मास्टर्स' और 'डांस के सुपरस्टार्स' में हिस्सा लिया था. उसके बाद साल 2012 में उन्होंने मेरी मां सीरियल से एक्टिंग में डेब्यू किया था. अवनीत को सबसे ज्यादा पहचान अलादीन -नाम तो सुना होगा से मिली. अवनीट टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े सुपरस्टार से ज्यादा अवनीत की शानदार फैन फॉलोइंग है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवनीत कौर की नेट वर्थ करीब 7 करोड़ है. एक्ट्रेस की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशनल पोस्ट है.
लग्जरी गाड़ियों का शौक
रिपोर्ट्स के अनुसार अवनीत हर महीने ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रमोशनल पोस्ट से 8 लाख रुपये कमा लेती हैं. इसके अलावा म्यूजिक वीडियो, टीवी और फिल्म से एक्ट्रेस लगभग 1 करोड़ की कमाई करती हैं. अवनीत उस समय सुर्खियों में छा गई थीं, जब उन्होंने मुंबई में अपना घर खरीदा था. इस घर में एक्ट्रेस अपने माता-पिता के साथ रहती हैं. लग्जरी गाड़ियों का अवनीत को बहुत ज्यादा शौक है. वो 80 लाख रुपये की रेंज रोवर पर सवारी करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास हुंडई की क्रेटा, स्कोडा की कोडियक और टोयाटा की फॉरच्यूनर एसयूवी है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मंजरी करेगी अक्षरा को अभिमन्यु से दूर करने की कोशिश, लेगी ये चौंकाने वाला फैसला