जब 9 साल की उम्र में एक्ट्रेस हुईं मोलेस्ट, सीढ़ियों पर दिया धक्का, मुझे जाने दो कहकर बस रोती रहीं
Ayesha Khan Painful Experiences: एक्ट्रेस ने बताया था कि वो 9 साल की उम्र में मोलेस्ट हुई थी. इस दर्दभरी घटना के बारे में बताते हुए वो बहुत इमोशनल हो गई थीं.
Ayesha Khan Painful Experiences: एक्ट्रेस आयशा खान को बिग बॉस 17 से नेम फेम मिला था. वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में आई थीं. इस शो में उन्होंने अपने साथ हुई एक दर्दभरी घटना के बारे में बताया था. इसके अलावा जब वो घर से बाहर आई तो उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इसका जिक्र किया. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका साथ 9 साल की उम्र में एक शख्स ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.
इमोशनल हो गई थीं एक्ट्रेस
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने दर्दभरे एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी. इस दौरान वो काफी इमोशनल हो गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया था, 'मैं 9 साल की थी और ये गणपति का टाइम था. हम शिफ्ट हो चुके थे. हम जहां रहते थे वहां से पांच मिनट की दूरी पर हम शिफ्ट हो चुके थे. मैंने उस दिन ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी.'
View this post on Instagram
'किसी ने मुझे आवाज लगाई और आवाज सुनकर मैं मुड़ी और कहा हां अंकल. उन्होंने मुझसे एक एड्रेस पूछा कि क्या तुम ये जगह जानती हो. मैंने कहा हां. मैं उन्हें उस जगह ले गई.फर्स्ट फ्लोर का वो एड्रेस था. फिर हम जब नीचे उतर रहे थे तो उन्होंने मुझे सीढ़ियों पर धक्का दिया. वो मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. उस वक्त मुझे कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. ऐसा था कि समझ में आ रहा है कि गलत हो रहा है, पर क्या हो रहा है वो समझ नहीं आ रहा था. मैं चिल्ला नहीं पाई, मैं कुछ कर नहीं पाई.उनका हाथ मेरे मुंह पर था और वो मुझे रोक रहा था. मैं रोते हुए उनसे बार बार बोल रही थी कि मुझे जाने दो.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जैसे-तैसे वो वहां से भाग निकलने में कामयाब रही थी.
बता दें कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें म्यूजिक वीडियोज में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- स्टारकिड्स की वजह से रातोरात फिल्म से बाहर हुए राजकुमार राव, एक्टर ने बयां किया दर्द