Arun Govil Ayodhya Visit: एक्टर अरुण गोविल को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. अरुण ने शो रामायण से घर-घर में नाम कमाया. उन्होंने शो में श्रीराम का रोल निभाया था. फैंस ने उन पर काफी प्यार लुटाया और आज भी लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.


22 जनवरी को हुए राम मंदिर के उद्घाटन में अरुण गोविल भी शामिल हुए थे. हालांकि, वो रामलला के दर्शन नहीं कर पाए थे. अरुण गोविल ने खुद इस बारे में बताया है. अरुण ने बताया कि सपना तो पूरा हुआ पर दर्शन नहीं हुए.


अरुण गोविल को नहीं मिले दर्शन


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अरुण गोविल से उनकी अयोध्या विजिट के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा- सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए. मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय.






अयोध्या पहुंचे थे ये स्टार्स


बता दें कि अरुण गोविल के अलावा इस सेरेमनी में दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए थे. अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर , विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स नजर आए थे. अरुण गोविल और अमिताभ बच्चन के बातचीत का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.


वहीं दीपिका चिखलिया ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो जय सिया राम के नारे लगाती दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए हैं. उनके वीडियो में सुनील लहरी भी नजर आ रहे हैं.






वहीं अरुण गोविल की बात करें तो प्राण प्रतिष्ठा से तीन-चार दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे. यहां उन्होंने दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी के साथ एक सॉन्ग भी शूट किया था. सॉन्ग का नाम है राम आए हैं. इस गाने को सिंगर सोनू निगम ने आवाज दी है.


बता दें कि अरुण गोविल को 1987 में आए शो रामायण में श्री राम के रोल में देखा गया था. इस शो सो रामानंद सागर ने बनाया था. शो में दीपिका चिखलिया मां सीता के रोल में थीं और इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था.


ये भी पढ़ें- Fighter: रिलीज से पहले ही ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' की कमाई को हुआ नुकसान, इन देशों में बैन हुई फिल्म