Ayodhya Verdict: टीवी सीरीज 'रामायण' में 'सीता' का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने किया फैसले का स्वागत
80 के दशक में आये रामानंद सागर के मशहूर धार्मिक सीरियल रामायण में सीता का लोकप्रिय किरदार निभानेवाली और 1991 से 1996 तक बीजेपी की सांसद रह चुकी हैं.
80 के दशक में आये रामानंद सागर के मशहूर धार्मिक सीरियल रामायण में सीता का लोकप्रिय किरदार निभानेवाली और 1991 से 1996 तक बीजेपी की सांसद रहीं दीपिका चिखलिया ने रवि जैन से खास बातचीत की. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ से आए इस फैसले का उन्होंने स्वागत किया. उन्होंने इस फैसले को दोनों पक्षों के लिए अच्छा ठहराया. राजनीतिक तौर पर उन्होंने इस फैसले को बेहतर भी बताया है.
दीपिका ने कहा कि मंदिर बन जाने से हमें राम के नाम पर एक पावन तीर्थ स्थान मिलेगा. पुरातव्त विभागों से इसे धार्मिक स्थल बताया है. इस तरह से यह एतिहासिक स्थल अब एक धार्मिक स्थल की तरह माना जाएगा.
उन्होंने बीजेपी द्वारा 90 के दशक में चलाये गये राम मंदिर आंदोलन (रथयात्रा) और बाबरी मस्जिद विध्वसंस पर भी अपनी राय रखी और राम मंदिर को लेकर हिंदुओं को जागृत करने का श्रेय बीजेपी को दिया.
यहां पढ़ें
Ayodhya Verdict: रामानंद सागर की 'रामायण' के राम उर्फ अरुण गोविल ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत'राम' के किरदार के लिए अभिनेता अरुण गोविल ने कर दिया था इन चीजों का त्याग
तस्वीरें: इन कलाकारों ने छोटे पर्दे पर निभाया है भगवान राम का किरदार