नई दिल्ली: स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुला का - बिदाई' में नजर आने के बाद टीवी अभिनेत्री सारा खान घर-घर में मशहूर हो गई हैं. बिदाई के अलावा सारा कलर्स टीवी के शो 'ससुराल सिमर का' और 'शक्ति' जैसे सीरियल में भी शिरकत कर चुकी हैं. इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स इस बारे में बता रहे हैं कि सारा खान की बहन आयरा खान छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि आयरा सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के रिमेक से डेब्यू करने वाली हैं. मगर अब आयरा खान ने खुद इस खबर की पुष्टि की है वह सीरियल कसौटी जिंदगी की के रिमेक से नहीं बल्कि अपनी बहन सारा के साथ डेब्यू करने जा रही हैं.





जी हां, आपने सही पढ़ा! टीवी अभिनेत्री सारा खान अपनी बहन आयरा के साथ 'बीची बी' नाम के शो में नजर आने वाली हैं. अपने एक बयान में आयरा ने कहा, ''मैं अपनी बहन सारा के साथ एक शो में डेब्यू करने जा रही हूं. इससे ज्यादा मेरे लिए क्या लकी हो सकता है? मैं अपनी बहन के साथ काम कर के कर के काफी एंजॉय कर रही हूं. ये शो जल्द ही रिलीज होगा. आशा है यह शो लोगों को पसंद आए."





आयरा के स्टेटमेंट में इस बात की खुशी थी कि वह अपनी बहन के साथ किसी शो में काम करने जा रही हैं, वो भी वो शो जिससे वह डेब्यू करने जा रही हों और उस शो में उनकी बहन सारा का साथ मिले. सारा को अपनी बहन के साथ काम कर के काफी अच्छा लग रहा है.





इस बारे में जब सारा से बात की गई तो उन्होंने कहा, ''इंडस्ट्री मेरे बहुत से फ्रेंड हैं और मैंने उन्हें काम करते हुए भी देखा है. मैं अपनी बहन की डेब्यू के लिए उसे शूभकामनाएं देती हूं और ईश्वर से उसके सक्सेस के लिए प्रार्शना करती हूं.''