आयुष्मान खुराना ने की दूरदर्शन से लोगो नहीं बदलने की गुजारिश
आयुष्मान ने मंगलवार को ट्वीट किया, "कृपया दूरदर्शन का लोगो नहीं बदलें. यह मेरे बचपन का प्रतिनिधित्व करता है."
मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना प्रसारण नेटवर्क दूरदर्शन के लोगो में बदलाव नहीं देखना चाहते, क्योंकि इसके साथ उनकी बचपन की यादें जुड़ी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूरदर्शन दूरदर्शन ने मौजूदा लोगो को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है
आयुष्मान ने मंगलवार को ट्वीट किया, "कृपया दूरदर्शन का लोगो नहीं बदलें. यह मेरे बचपन का प्रतिनिधित्व करता है." अभिनेता फिलहाल अपनी फिल्म 'बरेली की बर्फी' की रिलीज की इंतजार कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' थी.
Please don't change the Doordarshan logo. It represents my childhood.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 25, 2017
आपको बता दें कि मनुष्य की आंख का प्रतीक बताये जाने वाले दूरदर्शन का मौजूदा लोगो जल्द ही बीते समय की बात हो सकता है. क्योंकि सरकारी ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन युवाओं से संपर्क बढ़ाने के साथ ही दूरदर्शन के ब्रांड से जुड़ी ‘पुरानी यादों’ का संरक्षण भी चाहता है.
दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो का संचालन करने वाली प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि एस वेंपति ने कहा, ‘‘देश की कई पीढ़ियों के लिये दूरदर्शन ब्रांड और लोगो यादों से जुड़ा है. आज देश की अधिसंख्य आबादी 30 साल से कम उम्र की है और दूरदर्शन को लेकर उनकी वैसी यादें नहीं हैं जैसी इससे पहले की पीढ़ी की हैं.’’ भारत की करीब 65 फीसदी आबादी 35 साल से कम उम्र की है.