Ayushmann Khurrana आखिर क्यों अपनी डेब्यू फिल्म को मानते हैं अभिशाप? एक्टर ने खुद किया था वजह का खुलासा
Ayushmann Khurrana Facts: आयुष्मान खुराना के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो किसी भी लो बजट फिल्म को हिट करवाने का दम रखते हैं. क्या आपको पता है अपनी पहली फिल्म को आयुष्मान अभिशाप मानते हैं?
Ayushmann Khurrana On Vicky Donor: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के बारे में तो ये हर कोई जानता है कि वो मल्टी टालेंटेड एक्टर हैं. एक्टर बनने से पहले उन्हें अपने करियर में काफी पापड़ भी बेलने पड़े हैं. साल 2004 में आयुष्मान रियलिटी शो रोडीज का हिस्सा बने थे, बॉलीवुड तक अपने सफर वो तय करने से पहले उन्होंने एंकरिंग भी की.
आयुष्मान की मेहनत रंग लाई और साल 2012 में उन्हें विक्की डोनर का ऑफर मिल गया. आयुष्मान ने इस फिल्म के बाद कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पाई. ऐसे में अपनी पहली फिल्म को आयुष्मान अभिशाप मानते हैं. एक ऐसे एक्टर हैं आयुष्मान खुराना जो किसी भी लो बजट फिल्म में नजर आते हैं तो हर कोई यही सोचता है कि इसकी धमाकेदार ओपनिंग होगी.
बता दें चंडीगढ़ के मशहूर एस्ट्रोलॉजर पी. खुराना के बेटे हैं आयुष्मान खुराना. उनके पिता ने उन्हें आजादी दे दी थी कि वो हर तरह की रचनात्मक कार्य को कर सकते हैं. अपने करियर की शुरुआत आयुष्मान ने छोटे पर्दे से की थी. पहली बार उन्हें एमटीवी रोडीज में देखा गया था. रोडीज के दूसरे सीजन के विनर बनने के बाद आयुष्मान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद आरजे के तौर पर आयुष्मान ने रेडियो चैनल में भी काम किया. कई चैनलों पर एंकरिंग कर वो घर-घर में जाना पहचाना नाम बन गए. आयुष्मान ने साल 2012 में विक्की डोनर (Vicky Donor) से डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हे बेस्च डेब्यू एक्टर फिल्मफेयर के अवार्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें:- Kajal Raghwani के पीछे पड़े खेसारी लाल यादव, व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ रहा है ये गाना
विक्की डोनर को इस वजह से अभिशाप मानते हैं आयुष्मान खुराना
इस फिल्म में आयुष्मान (Ayushmann) ने पानी दा रंग गाना गाया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर का अवार्ड भी मिला था. कई अव़र्ड शो में इस साल आयुष्मान का डंका बजते हुए देखा गया. हालांकि उसके बाद आयुष्मान की नौटंकीसाला, बेवकूफियां और हवाईजादा तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं. आयुष्मान ने उस दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए उनकी पहली फिल्म अभिशाप बन गई थी. उस फिल्म के जरिए इतना हाई बेंचमार्क सेट हो गया था कि लोगों कि उम्मीद बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. ऐसे में मेरी बाकी की फिल्में फ्लॉप होती चली गईं. उसके बाद साल 2015 में आयुष्मान की फिल्म आई दम लगा के हईशा, जिससे एक्टर ने फिर से सफलता का स्वाद चख लिया.
ये भी पढ़ें:- Mouni Roy ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत, Ekta Kapoor के इस शो ने बदल दी किस्मत