Actress Roopa Ganguly: 2 अक्टूबर 1988 को, टीवी शो महाभारत का प्रीमियर दूरदर्शन पर हुआ और यह रामायण के नक्शेकदम पर चलते हुए बेहद पॉपुलर हुआ और दर्शकों का मनोरंजन करता रहा और उन्हें अपनी स्क्रीन से बांधे रखा. ये पहली बार था जब लोग टीवी पर महाभारत देख सकते थे और शुरुआत से ही इसने उनके दिलों पर इतनी गहराई से कब्जा कर लिया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि 94 एपिसोड कब खत्म हो गए. इस शो का आखिरी एपिसोड 24 जून 1990 को प्रसारित हुआ. 


एक्ट्रेस को इस वजह से नहीं मिला द्रौपदी का रोल


जब महाभारत का खत्म हुआ, तो उस समय इसने अपने दर्शकों के जीवन में एक खालीपन छोड़ दिया. बी.आर. द्वारा निर्देशित चोपड़ा सभी किरदार दर्शकों के लिए बहुत पसंदीदी थे, खासकर द्रौपदी. दिलचस्प बात ये है कि द्रौपदी के किरदार के लिए छह एक्ट्रेसेस पर विचार किया गया और आखिर में दो नामों को चुना गया, उनमें से एक को बाद में बाहुबली में देखा गया. 






बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला उनमें से एक थीं लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि उन्होंने पहले ही आमिर खान के साथ फिल्म 'कयामत से कयामत' तक साइन कर ली थी. उसके बाद रूपा गांगुली और एक्ट्रेस राम्या कृष्णन इस रोल के लिए फाइनलिस्ट थीं. रूपा गांगुली को ये किरदार इसलिए मिला क्योंकि वह अच्छी हिंदी बोलती थीं.


 इस वजह से सिलेक्ट नहीं हो पाई रम्या कृष्णन


इस वजह से राम्या कृष्णन को नहीं मिला रोल फिल्म बाहुबली में शिवगामी देवी के किरदार से उन्हें काफी तारीफ मिली थी. राम्या कृष्णन को दूरदर्शन की महाभारत में द्रौपदी का रोल नहीं मिला. हालांकि उन्होंने पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी की फिल्मों में काम किया है. राम्या चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. 53 वर्षीय एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्म नीरम पुलरुम्बोल से अपनी शुरुआत की.






हालांकि ये फिल्म देर से रिलीज हुई थी, लेकिन उनकी पहली रिलीज वास्तव में तमिल फिल्म वेल्लई मनसु थी. राम्या ने लगभग 260 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 2003 में कृष्णा वामसी से शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी.


 


यह भी पढ़ें:  'इंडस्ट्री में किया गया भेदभाव, लोगों ने की राजनीति...', Mahima Makwana के साथ हुआ था बुरा बर्ताव? एक्ट्रेस का छलका दर्द