Dev Joshi Moon Travel: चांद की यात्रा पर जाएंगे टीवी के 'बाल वीर', एक्टर को मिला ये बड़ा मौका
Dev Joshi Moon Travel: पॉपुलर शो बालवीर के एक्टर देव जोशी जापानी बिजनेसमैन युसाकु मायजावा के साथ चांद की यात्रा करेंगे. क्रू की लिस्ट में देव जोशी का नाम फाइनल हो गया है.
Dev Joshi Moon Travel: अरबपति जापानी बिजनेसमैन युसाकु मायजावा (Yusaku Maezawa) के साथ चांद की यात्रा करने वाले लोगों के नाम फाइनल हो गए हैं. इस लिस्ट में भारतीय एक्टर देव जोशी (Dev Joshi) का नाम भी शामिल है. उन्होंने 'बालवीर' (Baal Veer) शो में बाल वीर का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस मिशन को डियर मून नाम दिया गया है, जिसके तहत 8 लोगों चांद के आस-पास सैर कराई जाएगी.
अगले साल होगी चांद की यात्रा
रिपोर्ट के मुताबिक, चांद की इस यात्रा के लिए एलन मस्क के स्पेस एक्स ने स्पेसशिप को तैयार किया है. अगले साल यानी 2023 में चुने गए लोग चांद की यात्रा के निकलेंगे और एक हफ्ते में वापस आ जाएंगे. बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन युसाकु मायजावा ने साल 2018 में सभी 8 सीटों के लिए पेमेंट किया था.
Meet the dearMoon Crew【Dev D. Joshi 】
— dearMoon (@dearmoonproject) December 9, 2022
“Always Be positive and Be passionate, because Miracles happen, and they happen anytime, which came in the form of dearMoon for me!”#dearMoonCrew @devjoshi10 https://t.co/Lbzqyiv3Je
देव जोशी ने किया ट्वीट
चांद की यात्रा को लेकर देव जोशी बेहद खुश है. इसके लिए अपना नाम फाइनल होने के बाद देव जोशी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'हमेशा पॉजिटिव और पैशनेट रहें, क्योंकि चमत्कार होते हैं. वे कभी भी हो सकते है और मेरे लिए ये डियर मून के रूप में आया है.'
View this post on Instagram
कौन हैं देव जोशी?
देव जोशी (Dev Joshi) टीवी एक्टर हैं जिनकी उम्र 22 साल है. उनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद मे साल 2000 में हुआ था. उन्होंने एलडी आर्ट्स कॉलेज, अहमदाबाद से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की और फिर एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए निकल पड़े. देव जोशी कई सारे विज्ञापनों और 20 से ज्यादा गुजराती फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान बालवीर (Baalveer) और बाल वीर रिटर्न्स (Baalveer Returns) से मिली है.
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में अंगद बेदी की तारीफ की, एक्टर ने शेयर किया स्पेशल वीडियो