'दया बेन' यानी दिशा वकानी ने कर दिया है सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा?
30 नवंबर, 2017 को बेबी को जन्म देने के कुछ महीनों के बाद ऐसी उम्मीदें थीं कि दिशा सीरियल में वापसी करेंगी. मगर अभिनेत्री वापस शूटिंग करने के लिए तैयार नहीं हुईं, क्योंकि वह मार्च 2018 तक अपने बच्ची पर ध्यान ही ध्यान केंद्रित करना चाहती थीं.
सोनी सब टीवी के मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर है, क्योंकि सीरियल के सबसे पसंदीदा कैरेक्टर्स में से एक ने सीरियल से अलविदा कहने का फैसला लिया है. जी हां, आपने सही पढ़ा, दिशा वकानी उर्फ 'दया बेन' जो अक्टूबर 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं, अब मशहूर कॉमेडी सीरियल में वापसी नहीं कर रही हैं.
30 नवंबर, 2017 को बेबी को जन्म देने के कुछ महीनों के बाद ऐसी उम्मीदें थीं कि दिशा सीरियल में वापसी करेंगी. मगर अभिनेत्री वापस शूटिंग करने के लिए तैयार नहीं हुईं, क्योंकि वह मार्च 2018 तक अपने बच्ची पर ध्यान ही ध्यान केंद्रित करना चाहती थीं.
उस समय, निर्माताओं ने उनकी सुविधा के अनुसार, दिशा के घर पर कुछ सीन्स की शूटिंग की थी, और उन सीन्स का उपयोग फ़िलर शॉट्स के रूप में कई बार किया था.
हालांकि, दीशा और निर्माताओं के बीच उनकी वापसी के बारे में बातचीत जारी थी, लेकिन इससे अभिनेत्री को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि सीरियल में वापसी के लिए दिशा ने अपना मन नहीं बनाया.
स्पॉटबॉयE की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने मेकर्स से फीस के साथ-साथ समय और उपलब्धता के साथ कुछ शर्तें रखी थीं, लेकिन मेकर्स उसकी शर्तों का पालन नहीं कर सके. महीनों तक चर्चा चलती रही लेकिन अब अंतिम परिणाम यह है कि दोनों तरफ से अपने करार को खत्म करने का फैसला लिया गया है.
अब हम पूरे मामले पर दिशा वकानी की आधिकारिक टिप्पणी का इंतजार कर रहे हैं. तो क्या आप शो पर दया बेन को मिस करने वाली हैं? हमें नीचे कमेंट कर के अपनी राय बताएं.