सौम्या टंडन ने मार्च में ही छोड़ दिया है 'भाबी जी घर पर हैं' का शो, चल रही हैं नोटिस पीरियड पर?
कॉमेडी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' के किरदारों ने दर्शकों के अंदर गहरी छाप छोड़ी है. इस शो से जुड़ी हर अच्छी-बुरी खबरों के लिए लोगों का दिल हमेशा मचलता रहता है. और जब बात हो सीरियल के मुख्य किरदारों की तो जाहिर है इसमें लोगों की दिलचस्पी लाजमी है. इन दिनों बीते कुछ दिन से सीरियल में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन के शो छोड़ने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कई खबरों में दावा किया गया है कि सौम्या अपनी किसी बीमारी की वजह से इन दिनों अस्वस्थ्य हैं जिसके चलते वह शो से कुछ दिनों की छुट्टी चाहती हैं. जिसके लिए शो के निर्माताओं ने उन्हें छुट्टी दे दी है.
हाल ही में आई पिकंविला की रिपोर्ट की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि सौम्या ने शो के रिजाइन कर दिया है. उन्होंने अपना यह रेजिग्नेशन मार्च के महीने में ही निर्माताओं को दे दिया था. फिलहाल वह छह महीने की नोटिस पीरियड पर चल रही हैं. जब इसके कारण रिपोर्ट में बताया गया कि वह तीन साल से इस शो को कर रही हैं और अब वह कुछ अलग ट्राई करना चाहती है. किसी अलग किरदार को निभाना चाहती हैं.
उनका शो 'भाबी जी घर पर हैं' को यदि आंका जाए तो ऐसा लगता है कि यह शो और पांच साल का सफर तय कर ले. मगर सौम्या खुद को अनीता भाबी के किरदार में ही बांध कर नहीं रखना चाहती हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि शो को छोड़ने का यही सही वक्त होगा.
चंद ऐसी अटकलें ये भी आ रही हैं कि सौम्या विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस-12' में हिस्सा हो सकती हैं जिसके लिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. मगर अभिनेत्री ने इस बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि चैनल की तरफ से शो को लेकर किसी भी तरह का कोई अप्रोच नहीं आया है.