Bade Acche Lagte Hain: एकता कपूर का टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' बेहद फेमस शो था. इस सीरियल में राम कपूर और साक्षी तंवर (राम और प्रिया) लीड रोल में थे. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने खूब सराहा. उनकी जोड़ी आइकॉनिक हो गई थी. यहां तक कि फैंस उन्हें रियल लाइफ कपल तक मानने लगे थे.  इस शो में दोनों ने 17 मिनट का इंटीमेट सीन दिया था.


इस सीन को लेकर खूब हंगामा हुआ था. काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.  यहां तक कि एकता को माफी भी मांगनी पड़ गई थी.


जब साक्षी और राम ने किया लिपलॉक


टीवी इंडस्ट्री में लिपलॉक सीन कम ही दिखाए जाते हैं. और जब राम और साक्षी ने टीवी स्क्रीन पर लिपलॉक किया तो ये टॉक ऑफ द टाउन बन गया था. पूरे एपिसोड में राम और प्रिया का रोमांस दिखाया गया. दोनों वे दो बार किस किया. ये होली एपिसोड के आस-पास का सीन था, जब राम और प्रिया अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे के करीब आते हैं.




बता दें कि राम और साक्षी की बात करें तो दोनों अच्छे दोस्त हैं. उन्हे इस शो के बाद दोबारा भी स्क्रिन पर साथ में देखा गया. वो दोनों एकता कपूर की वेब सीरीज के लिए साथ आए थे. दोनों को वेब शो कर ले तू भी मोहब्बत में साथ देखा गया. इस शो में भी दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री थी.


वहीं बड़े अच्छे लगते हैं की सक्सेस को देखते हुए एकता इसके दो सीजन और लाईं. हालांकि, इस बार कास्ट अलग थी. शो में दिशा परमार और नकुल मेहता नजर आए. दूसरे सीजन को भरपूर प्यार मिला. इन दिनों शो का तीसरा सीजन चल रहा है. हालांकि, इस बार शो पहले जैसी सक्सेस पाने में अभी तक कामयाब नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज को पता चली काव्या की प्रेग्नेंसी की सच्चाई, फूट-फूट कर रोया, हालत हुई खराब, फिर किया ये