Disha Parmar Flaunts Baby Bump: बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों बेहद खुश हैं. वो मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंसी फेज को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं. दिशा प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने खुद के लिए भी थोड़ा वक्त निकाला और रिलैक्स किया. दिशा ने स्वीमिंग पूल के पास बैठे रिलैक्स करते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो मोनोकनी पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.


दिशा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. कुछ फैंस दिशा की इस अवतार में पसंद कर रहे हैं तो कुछ फैंस को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. फैंस ने मोनोकनी पहनने पर ट्रोल कर दिया.


मोनोकनी पहनने पर दिशा परमार हुईं ट्रोल


एक यूजर ने लिखा- हमारी संस्कारी प्रिया ऐसा नहीं कर सकती. मिस्टर कपूर रोको इन्हें. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-हमें तो सिंपल और सादगी वाली पंखुड़ी ही पसंद है. आप मेरी फेवरेट हो पर आज के लिए नहीं. एक यूजर ने लिखा- थोड़ा खराब लगा मुझे.






 


 


 


इन शोज से मिली दिशा परमार को पहचान


बता दें कि दिशा को शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से फेम मिला था. इस शो में वो नकुल मेहता के अपोजिट रोल में नजर आई थीं. उनकी इसी केमिस्ट्री को एकता कपूर ने शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में भी भुनाया. दोनों को बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीजन में कास्ट किया गया और दोनों को इस शो में भी काफी पसंद किया गया. इन दिनों दोनों बड़े अच्छे लगते हैं के तीसरे सीजन में नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस शो को पहले सीजन जितना रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.


ये भी पढ़ें- Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: फैन ने आलिया भट्ट को गिफ्ट किए झुमके तो रणवीर सिंह बोले- 'ये मुझे दे दे, तेरी भाभी खुश हो जाएगी'