Bade Achhe Lagte Hain: सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' स्टार नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिला, लेकिन जब से इस शो में लीप आया है तभी से दोनों की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस इन्हें काफी मिस कर रहे हैं. अब फैंस के लिए ताजा खबर है कि दोनों फिर एक नए शो में साथ में नजर आने वाले हैं. इस शो की जगह ही इस कपल के साथ नया शो स्टार्ट होगा.



नए शो में नजर आएंगे स्टार्स
नकुल मेहता और दिशा की जोड़ी को सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में काफी सराहा गया. इसे देखते हुए मेकर्स इस ऑनस्क्रीन कपल के साथ फिर एक शो प्लान कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बड़े अच्छे लगते हैं का अभी चल रहा ट्रैक जल्द ही खत्म हो जाएगा. इसके बाद नकुल और दिशा की एक नई लव स्टोरी इस शो की जगह लेगी. फिलहाल टीम ने ये नहीं सोचा है कि इस शो को 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' नाम दिया जाएगा या कुछ और जल्द ही टीम इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है. जिसके बाद एक प्रोमो भी जारी किया जाएगा.

पुराने रोल में नजर नहीं आना चाहते थे नकुल और दिशा
जानकारी के अनुसार नकुल और दिशा पुराने किरदारों को निभाने में एक्साइटेड नहीं थे. इसलिए दोनों ने इस शो से बाहर निकलने का फैसला किया था. हालांकि अब फैंस की डिमांड पर निर्माताओं ने इस जोड़ी को फिर साथ लाने का फैसला किया है. अब एक नई लव स्टोरी में फिर फैंस को राम और प्रिया की जोड़ी दिखाई देगी.

हाल ही में यू-टर्न के प्रीमियर पर नकुल ने जल्द वापसी करने का इशारा किया था. उन्होंने मीडिया से कहा था कि पाइपलाइन में कुछ चीजें हैं और वो जल्द ही एक नई घोषणा करेंगे. हालांकि अब उनके फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Jiah Khan Case: 10 साल से न्याय का इंतजार, आज फैसला सुनाएगा कोर्ट, सूरज पंचोली का क्या होगा?