'Bade Ache Lagte Hain 2': दिशा परमार ने क्यों छोड़ दिया एकता कपूर का शो? एक एपिसोड से कमाती थीं 80 हजार
'Bade Ache Lagte Hain 2': एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं से दिशा परमार अब किनारा कर रही हैं. इस शो के एक एपिसोड से एक्ट्रेस 80 हजार रुपए कमाया करती थीं. फिर दिशा ने शो छोड़ने का फैसला क्यों किया?
!['Bade Ache Lagte Hain 2': दिशा परमार ने क्यों छोड़ दिया एकता कपूर का शो? एक एपिसोड से कमाती थीं 80 हजार Bade Ache Lagte Hain 2 Disha Parmar Quit The Ekta Kapoor Show Earning For Per Epiosde 80k Here is Why Actress Left 'Bade Ache Lagte Hain 2': दिशा परमार ने क्यों छोड़ दिया एकता कपूर का शो? एक एपिसोड से कमाती थीं 80 हजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/46dc83fab376a2b7685393420f2c43871679896729204398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Parmar Quits 'Bade Ache Lagte Hain 2': दिशा परमार ने एकता कपूर का शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से क्विट कर लिया है. इस शो से दिशा परमार ने घर घर अपनी खास पहचान बनाई है. इतनी सक्सेस मिलने के बाद भी दिशा ने शो से अलग होने का फैसला कर लिया है, ऐसे में उनके फैंस इस खबर से काफी हैरान हैं. कुछ वक्त पहले शो के मेन लीड नकुल मेहता ने शो से विदा लेने का फैसला किया था अब दिशा भी उसी दिशा में चल पड़ी हैं.
एक एपिसोड से 80 हजार कमाती हैं दिशा परमार
दिशा परमार अपने शो बड़े अच्छे लगते हैं के एक एपिसोड से 80 हजार रुपए कमाती हैं. ऐसे में उनके फैंस जानना चाहते हैं कि फिर एक्ट्रेस इस शो को क्यों छोड़ना चाहती हैं. ऐसे में दिशा ने खुद बताया कि शो से जाने के पीछे का कारण क्या है?
बड़े अच्छे लगते हैं छोड़ने के पीछे का ये है कारण
दिशा ने अपना अच्छा खासा पॉपुलर शो छोड़ने का मन बनाया है, इसके पीछे का कारण काफी इंस्पायरिंग है. दरअसल, दिशा परमार चाहती हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा एक्सपेरिमेंट्स करें. वह अपने एक्टिंग आर्ट के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहतीं. ईटाइम्स के मुताबिक, दिशा परमार ने कहा कि एक वक्त था जब वह इस काम से खुश नहीं थीं जो वे कर रही थीं. उन्होंने बताया- 'बड़े अच्छे लगते हैं, बेहद शानदार एक्सपीरियंस रहा. मैंने इस शो को काफी एंजॉय किया. हालांकि, पहले मैं खुश नहीं थी. शो में मैंने प्रिया का किरदार निभाते हुए काफी एंजॉय किया.'
एक्ट्रेस दिशा ने आगे बताया- 'शो में 20 साल के लीप से मैं कंफर्टेबल नहीं थी.'दिशा ने कहा कि अब ये सही वक्त है इस शो से विदा ली जाए. अपने फैंस को मैसेज देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही वह नए प्रोजेक्ट के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें : Indian Idol 13: ऋषि कपूर के बारे में बोलते हुए राकेश रोशन हुए इमोशनल, 50 साल पुरानी दोस्ती को याद करते आए नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)