जब छोटे पर्दे की इस संस्कारी बहू के एक सीन से मचा था बवाल, 17 मिनट तक दिया था बेडरूम सीन
Sakshi Tanwar Kissing Scene: साक्षी तंवर की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का खूब दिल जीता, लेकिन एक शो में एक्ट्रेस ने राम कपूर के साथ 17 मिनट तक लंबा बेडरूम सीन देकर काफी सनसनी मचा दी थी.
Bade Achhe Lagte Hain Fame Sakshi Tanwar: टीवी की मशहूर साक्षी तंवर ने अपना एक्टिंग करियर साल 2001 में सीरियल 'करम' से शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस संसार, कुटुम्ब और धड़कन जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में नजर आई. लेकिन उनको असली फेम 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिला. टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर बहू साक्षी तंवर ने इंडस्ट्री में 23 सालों तक राज किया है. एक्ट्रेस ने हिट शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.
इस संस्कारी बहू के एक सीन से मचा था बवाल
'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी तंवर की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का खूब दिल जीता, लेकिन इस शो में एक्ट्रेस ने राम कपूर के साथ 17 मिनट तक लंबा बेडरूम सीन देकर काफी सनसनी मचा दी थी. सीरियल में इस लिपलॉक सीन को देकर एक्ट्रेस रातों-रात पॉपुलर तो हो गई थीं, लेकिन इस सीन की वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा था. राजस्थान के अलवर में जन्मीं साक्षी तंवर ने यूं तो टीवी शोज से लेकर कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज भी लोग उन्हें प्रिया शर्मा के किरदार से ही पहचानते है.
View this post on Instagram
सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' के पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी दिखाई गई थी. इन्हें ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया गया और ये सीजन इन्हीं की वजह खूब जबरदस्त हिट हुआ था. लेकिन शो में दिखाए गए किसिंग सीन को लेकर साक्षी तंवर को लोगों ने खूब ट्रोल किया था. आदर्श बहू के रोल में एक्ट्रेस को पसंद करने वाले लोगों ने उन्हें खूब बुरा-भला कहा था. यहां तक कि नौबत तो ऐसी आ गई थी कि 17 मिनट के इस बेडरूम सीन को दिखाने पर शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को माफी मांगनी पड़ गई थी.
View this post on Instagram
बता दें कि टीवी शोज के अलावा साक्षी की बेहतरीन एक्टिंग आमिर खान की फिल्म दंगल में भी देखने को मिली थी. जिसमें वो एक्टर की पत्नी के रोल में दिखी थी. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो साक्षी तंवर आधी उम्र पार करने के बावजूद आजतक सिंगल है. लेकिन 45 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने बेटी को गोद लिया था.
यह भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ने Ali Asgar के 'दादी' के किरदार को बताया फूहड़, एक्टर ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब