Bade Achhe Lagte Hain 2 Leap Promo: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फैंस के लिए बड़ा झटका, 5 साल के लीप के बाद नकुल मेहता का बदलेगा अवतार
Bade Achhe Lagte Hain 2 Leap Promo: फेमस शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में 5 साल के लीप के बाद अब शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिससे फैंस निराश हो सकते हैं.
![Bade Achhe Lagte Hain 2 Leap Promo: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फैंस के लिए बड़ा झटका, 5 साल के लीप के बाद नकुल मेहता का बदलेगा अवतार Bade Achhe Lagte Hain 2 5 year Leap Nakuul Mehta changed behaviour Bade Achhe Lagte Hain 2 Leap Promo: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फैंस के लिए बड़ा झटका, 5 साल के लीप के बाद नकुल मेहता का बदलेगा अवतार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/bec855645bb0a4e49895ea110009bf1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Achhe Lagte Hain 2 Leap Promo: टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Achhe Lagte Hain) ने फैंस का कई सालों तक खूब मनोरंजन किया था और अब इसका दूसरा सीजन ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. शो के रिलीज से ही शो में प्रिया का किरदार निभा रहीं दिशा परमार (Disha Parmar) और राम कपूर का रोल प्ले कर रहे नकुल मेहता (Nakuul Mehta) की जोड़ी टीवी टाउन की फेवरेट बन गई है.
शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जो शायद फैंस के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं होगा. शो 5 साल की लीप पर चला गया है, जिसके बाद नकुल मेहता के किरदार में एक बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, शो में प्रिया राम कपूर को बताएंगी कि, वह कृष उर्फ पीयूष सहदेव के बच्चे की मां बनने वाली हैं. ये सुनकर हक्का-बक्का रह जाने वाले राम कपूर बिल्कुल टूट जाते हैं और प्रिया यानि दिशा से नफरत करने लगते हैं.
प्रोमो हुआ आउट
‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ का प्रोमो भी सामने आया है, जो 5 साल के लीप के दौरान का है. इसमें दिखाया गया है कि, राम कपूर और प्रिया अलग हो चुके हैं और राम पहले जैसे नरम दिल के नहीं हैं, बल्कि उनके अंदर काफी नफरत भर चुकी है. उनके अंदर प्यार नफरत और गुस्से ने ले ली है. यही नहीं, वह प्यार जैसी चीजों पर अब भरोसा नहीं करते हैं और सिर्फ पैसों को अहमियत देते दिखाई देंगे. वहीं, प्रिया अपनी बेटी के साथ जिंदगी बिता रही हैं. शो में दिखाया गया है कि, प्रिया अपने पिता राम कपूर की परछाई होती हैं.
यह भी पढ़ें
Jawan: जवान के टीजर रिलीज के बाद ट्रेंड होने लगे शाहरुख, जानें खान के फैन्स के रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)