Hiten Tejwani On Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर जांच चल रही है. इस बीच सेलिब्रिटीज भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में, हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) ने तुनिषा शर्मा के सुसाइड पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि सेट पर जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. उनका कहना था कि आज के समय में सेट पर इमोशनल सपोर्ट होना बहुत जरूरी है.
तुनिषा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastab-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके सुसाइड के पीछे एक्ट्रेस का डिप्रेशन बताया जा रहा है. आजतक के मुताबिक, हितेश तेजवानी ने तुनिषा शर्मा के निधन को लेकर दुख जताया, साथ ही मेंटल हेल्थ पर भी बात की.
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस पर बोले हितेन तेजवानी
हितेन तेजवानी ने कहा कि वह भले ही पर्सनली तुनिषा से मिले न हों, लेकिन उन्होंने तुनिषा के काम के बारे में सुना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तस्वीरों से तुनिषा काफी जॉली नेचर की लग रही थी. हालांकि, उनके दिमाग में क्या चल रहा है, ये कोई नहीं जानता है, लेकिन इस हादसे से सीखने की जरूरत है. हितेन ने कहा कि जो सेट पर हुआ, वो आज तक कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा- सेट पर वही काम होना चाहिए, जिसके लिए हम पहचाने जाते हैं. उन्होंने सेट को मंदिर बताया.
हितेन ने कहा कि जहां हम काम करते हैं, वहां ये नहीं होना चाहिए था. लोगों को मेंटल हेल्थ पर बात करनी चाहिए. लोगों को अपने दिल की बात दूसरों से शेयर करनी चाहिए. हितने ने पुराने समय को याद किया, जब लोग सेट पर फोन की बजाय एक-दूसरे से बात करते थे. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग अपनी वैनिटी वैन में बैठकर फोन में ही बिजी रहते हैं.
बता दें कि, इन दिनों हितेन तेजवानी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर को नौकरानी कहे जाने पर भड़की ‘इमली’ की टीम, बार-बार मजाक उड़ाए जाने पर कही ये बात