वाइफ दिशा परमार की प्रेग्नेंसी पर राहुल वैद्य का खुलासा, बड़े अच्छे लगते हैं 2 की एक्ट्रेस ने ऐसे पति को बताई थी गुड-न्यूज
Bade Achhe Lagte Hain 2 Actress Disha: दिशा परमार-राहुल वैद्य को लेकर कुछ दिनों पहले ही खुशखबरी सामने आई है कि कपल अब जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं. राहुल ने बताया कि ये न्यूज उन्हें कैसे मिली थी
![वाइफ दिशा परमार की प्रेग्नेंसी पर राहुल वैद्य का खुलासा, बड़े अच्छे लगते हैं 2 की एक्ट्रेस ने ऐसे पति को बताई थी गुड-न्यूज Bade Achhe Lagte Hain 2 Actress Husband Rahul Vaidya Revealed How Disha Parmar Revealed Him About Her Pregnancy News वाइफ दिशा परमार की प्रेग्नेंसी पर राहुल वैद्य का खुलासा, बड़े अच्छे लगते हैं 2 की एक्ट्रेस ने ऐसे पति को बताई थी गुड-न्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/8b60999f69f070270ae9af0cebf7a6011684590557444711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Parmar-Rahul Vaidya To Be A Parents Soon: हाल ही में राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने फैंस को खुशखबरी दी थी कि वे जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं. अब राहुल वैद्य ने इस बात का भी खुलासा किया है कि सिंगर को पत्नी दिशा ने ये खबर कैसे दी थी. राहुल वैद्य ने बताया कि जब दिशा को इस गुड न्यूज के बारे में पता चला था, उस वक्त वे अपनी पत्नी के साथ थे ही नहीं.
जब पहली बार सुनी दिशा की प्रेग्नेंसी की न्यूज
राहुल वैद्य ने बताया कि जब पहली बार उन्हें दिशा की प्रेग्नेंसी की खबर पता चली तो उन्हें बिलीव नहीं हुआ. उस वक्त राहुल अपनी पत्नी के साथ भी नहीं थे वे काम के सिलसिले में गोवा गए हुए थे.जब वे मुंबई वापस लौटे तब दिशा ने पति के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया था. वहीं राहुल ने ये भी बताया कि ये अनएक्सपेक्टिड प्रेग्नेंसी थी.
View this post on Instagram
ईटाइम्स के मुताबिक, राहुल वैद्य ने कहा- 'मैं हमेशा पिता बनने का ख्वाब देखा है. मेरे मन में है कि मैं अपने बच्चे को बहुत सारा प्यार दूंगा. जब मैंने ये खबर सुनी तो वह मेरे लिए अनएक्सपेक्टिड था.लेकिन मैं बहुत ज्यादा खुश था. तो ऐसे में मैं पिता बनने की पूरी तैयारी कर चुका हूं.'
दिशा ने ऐसे किया था राहुल के सामने प्रेग्नेंसी का खुलासा
पत्नी दिशा की प्रेग्नेंसी पर सिंगर राहुल ने बताया कि दिशा ने उन्हें ये खबर कैसे सुनाई. सिंगर ने कहा- 'हम अब जिंदगी के इस नए फेस को जी रहे हैं. क्योंकि ये पूरी तरह से अनएक्सपेक्टिड था तो मुझे लगता है कि ये भगवान का वरदान है. मैं गोवा में था, मैं काम में बिजी था. तो जब मैं वापस आया तो दिशा ने मुझे ये खबर दी.'
बता दें, राहुल वैद्य ने दिशा परमार को उनके जन्मदिन पर साल 2020 में प्रपोज किया था. उस वक्त राहुल बिग बॉस के सीजन 14 में गए हुए थे. तो उन्होंने ऑन एयर ही दिशा को उनके बर्थडे के दिन प्रपोज कर जवाब मांगा था. साल 2021 में दिशा और राहुल ने शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें : KKK 13 की इस एक्ट्रेस के आगे हो गई Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम की बोलती बंद? देखें मजेदार वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)