Manraj Singh Sarma On Casting Couch: मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच (Casting Couch) एक अहम मुद्दा है. आए दिन एक्ट्रेसेस आरोप लगाती हैं कि, उनके साथ काम के बदले डायरेक्टर्स या प्रोड्यूसर्स गलत डिमांड करते हैं. हालांकि, ये सिर्फ फीमेल स्टार्स के साथ ही नहीं होता है, बल्कि कई एक्टर्स भी इसका शिकार हो चुके हैं, जिनमें मनराज सिंह शर्मा (Manraj Singh Sarma) भी शामिल हैं. मनराज उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कास्टिंग काउच का अनुभव किया है. हाल ही में, उन्होंने पहली बार कास्टिंग काउच का अपना अनुभव शेयर किया है.
मनराज सिंह ने बॉलीवुड लाइफ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया है और इससे जुड़ी एक डरावनी घटना का खुलासा किया है. मनराज ने बताया कि, स्ट्रगल के दौरान जब वह काम की तलाश कर रहे थे, उस दौरान वह कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचे थे. उन्होंने बताया कि, काम के बदले कास्टिंग एजेंट ने ऐसी डिमांड की थी, जिसे सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी.
कास्टिंग काउच पर बोले मनराज
मनराज सिंह ने बताया कि, काम के सिलसिले में वह कास्टिंग एजेंट से मिले, जिसने उनके सामने अजीबोगरीब डिमांड रखी. उन्होंने एक्टर को देर रात मीटिंग के लिए आने के लिए कहा, लेकिन जब उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है तो वह नहीं गए. एक्टर ने ये भी कहा, “मैं हैरान था, क्योंकि मैंने इन सबके बारे में सिर्फ सुना था, लेकिन जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो इसने मेरे पैरों के नीचे जमीन खिसक गई. मुझे कुछ नहीं हुआ, लेकिन उनके शब्दों और इरादों ने मेरी मानसिक स्थिति को प्रभावित किया. मैं सोच में पड़ गया कि, कितने लड़के और लड़कियों ने इस तरह की घटनाओं का अनुभव लिया और कईयों को शोबिज को अलविदा भी कहना पड़ा.” हालांकि, उनका मानना है कि, हर कोई ऐसा नहीं है.
मनराज सिंह सीरियल्स
मनराज सिंह ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’, ‘कहने को हमसफर हैं’, ‘ये दिल सुन रहा है’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. वह वेब सीरीज ‘रोमिल एंड जुगल’ में भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें