Bade Achhe Lagte Hain 2: शालिनी के हाथ लगा राम-प्रिया का मैरेज कॉन्ट्रैक्ट, खुल गया 'राया' का राज! फैंस कर रहे भर-भर कर तारीफ
Bade Achhe Lagte Hain 2: राम और प्रिया की शादी होने वाली है. इस बात से राम की मां सबसे ज्यादा खुश है. ऐसे में राम की मां के सामने राम प्रिया यानी 'राया' का एक सच सामने आने वाला है..
![Bade Achhe Lagte Hain 2: शालिनी के हाथ लगा राम-प्रिया का मैरेज कॉन्ट्रैक्ट, खुल गया 'राया' का राज! फैंस कर रहे भर-भर कर तारीफ Bade Achhe Lagte Hain 2 Shalini Fully Impressed By Priya Ram Contract Marriage Reality About To Be Open Bade Achhe Lagte Hain 2: शालिनी के हाथ लगा राम-प्रिया का मैरेज कॉन्ट्रैक्ट, खुल गया 'राया' का राज! फैंस कर रहे भर-भर कर तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/337f425cbcdb4790899efad4c554d7591686757881806711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Achhe Lagte Hain 2 RAYA Contract Marriage: राम-प्रिया मैरिज तो कर रहे हैं, लेकिन किसी को भी इस शादी की हकीकत का अंदाजा नहीं है. राम के घर में पार्टी चल रही है, लड़की वाले भी राम के घर आए हैं. तभी एक कुरियर आता है. इस कुरियर में कुछ ऐसा है जिसके बारे में कोई नहीं जानता है.
राम की मां के पैरों तले खिसकेगी जमीन?
शो में आगे दिखाया जाएगा कि राम और प्रिया के बीच जो सलाह हुई थी, उसके मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट बनकर उनके पास आना होता है. जो कि शालिनी के हाथ लग जाता है. आने वाले एपिसोड में पार्टी के बीच जब शालिनी अपने चारों तरफ मस्ती भरा समां देखेगी और बेटी की खुशी देख कर और खुश होगी. तभी एक वेटर शालिनी के पास आएगा. उसके हाथ में एक कुरियर होगा जो कि राम के लिए होगा. शालिनी उस कुरियर को जब देखेगी तो उसे कुछ अजीब महसूस होगा. वह पैकेट को देखकर कहेगी कि ये तो कोर्ट के नोटिस जैसा लग रहा है.
प्रिया सिचुएशन करेगी हैंडल
राम की मां पैकेट को फाड़ कर उसमें से कागज निकालेगी तो देखेगी वह मैरेज कॉन्ट्रैक्ट होगा. अब गुस्से में लाल शालिनी राम और प्रिया को पुकारेगी और पूछेगी कि ये क्या है. शालिनी कहेगी कि तुम दोनों तो एक दूसरे से प्यार करते हो ना फिर ये क्या है? इस पर राम कुछ जवाब नहीं दे पाएगा. वहीं प्रिया बात को संभालेगी और कहेगी कि कहीं कल को सिचुएशन कैसी भी हो कोई ये न कहे कि ये मैंने गलत मंशा से किया इसलिए. ये बात सुन कर शालिनी चुप हो जाएगी और कुछ कहे बिना वहां से चली जाएगी.
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आया प्रिया का सिचुएशन हैंडल करना
सोशल मीडिया पर बड़े अच्छे का ये प्रोमो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस दौरान प्रिया की खूब वाह वाह हो रही है. कई फैंस इस दौरान कहते दिखे कि प्रिया ने कितने सुलझे हुए तरीके से अपनी बात रखी और शालिनी कुछ नहीं कह पाई. वहीं एक ने कहा-राम तो हड़बड़ा गया था कि बस अब पिटाई, लेकिन प्रिया ने बचा लिया.
ये भी पढ़ें : Siddhant-Navya Video: डेटिंग की खबरों के बीच मूवी डेट नाइट पर स्पॉट हुए सिद्धांत चतुर्वेदी-नव्या नंदा, सामने आई वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)