Bade Achhe Lagte Hain 3 Spoiler: मां-बाप के सामने गलती से प्रिया ने खोल दिया अपनी शादी का सीक्रेट! क्या राम संग जुड़ा ये रिश्ता है धोखा?
Bade Achhe Lagte Hain 3 Latest Episode: शो में प्रिया और राम की शादी का दिन पास आने वाला है, ऐसे में प्रिया के मुंह से उसके पापा के सामने शादी के कॉन्ट्रेक्ट की बात खुलने वाली है..
![Bade Achhe Lagte Hain 3 Spoiler: मां-बाप के सामने गलती से प्रिया ने खोल दिया अपनी शादी का सीक्रेट! क्या राम संग जुड़ा ये रिश्ता है धोखा? Bade Achhe Lagte Hain 3 Spoiler Alert Priya reveal Her Wedding Secret With Ram Kapoor In Front Of Her Parents Bade Achhe Lagte Hain 3 Spoiler: मां-बाप के सामने गलती से प्रिया ने खोल दिया अपनी शादी का सीक्रेट! क्या राम संग जुड़ा ये रिश्ता है धोखा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/735d298b9786e6ef12b41a7808cf8f4e1688213539993711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Achhe Lagte Hain 3 New Twist: राम-प्रिया की शादी होने वाली है. दर्शक इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रिया को दुल्हन के जोड़े में देख उसके पापा काफी इमोशनल हो जाएंगे. वहीं इस दौरान प्रिया के मुंह से सच निकल आएगा.
प्रिया के मुंह से निकलेगा शादी का सच!
शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रिया अपने पापा से कॉन्वर्जेशन करती दिखती है. प्रिया के पापा इमोशनल होते नजर आते हैं और कहते हैं प्रिया हमारी बेटी. इसपर प्रिया रिएक्ट करती है और कहती है कि पापा शादी ही तो कर रही हूं. सिर्फ तीन महीने की ही तो बात है. ये कहते ही प्रिया चुप हो जाती है. 3 महीने वाली बात सुन कर प्रिया के पापा के चेहरे पर शिकन आ जाती है. वे कहते हैं प्रिया ऐसा क्यों बोली? प्रिया इस दौरान हड़बड़ा जाएगी और तभी बात को संभालेगी. प्रिया कहेगी नहीं मतलब आपको तो पता है ना मुंबई में कितना ट्रैफिक होता है. तो सपोज जो जुहू से आ रहे हैं उन्हें आते आते 3 महीने का टाइम तो लग जाएगा ना. ये कहते हुए प्रिया हंसी का नाटक करने लगती हैं.
View this post on Instagram
प्रिया की बहन संभालेगी बात
जब प्रिया की जुबान फिसलेगी तो उसी वक्त बहन प्रिया की इस बात पर रिएक्ट करती दिखेगी. फिर प्रिया के झूठ को सपोर्ट करते हुए बहन उसका साथ देगी और कहेगी कि-दीदी तेरे सेंस ऑफ ह्यूमर को क्या हो गया? सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिया पीच कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं. ग्रीन कलर की ज्वैलरी के साथ पेस्टल कलर का लेहंगा पहने प्रिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: माया की गाड़ी के नीचे आई अनुपमा की जिंदगी! अमेरिका नहीं मौत के मुंह में पहुंची अनुज की अनु?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)