BALH 3: राम ने खड़ी की प्रिया के लिए बड़ी मुसीबत, शादी में आई बाधा! एक्स-गर्लफ्रेंड कृति ने खड़ा किया पंगा
Bade Achhe Lagte Hain 3 Latest Episode: बड़े अच्छे लगते हैं शो में राम प्रिया के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं, कि अचानक से कृति नाम की मुसीबत फिर बीच में आ गई. अब इससे प्रिया के पापा बेहद नाराज हो गए हैं
![BALH 3: राम ने खड़ी की प्रिया के लिए बड़ी मुसीबत, शादी में आई बाधा! एक्स-गर्लफ्रेंड कृति ने खड़ा किया पंगा Bade Achhe Lagte Hain 3 Spoiler Alert Ram Creates A Big Problem For Priya Girlfriend Kriti Is The Maine Reason Know Details BALH 3: राम ने खड़ी की प्रिया के लिए बड़ी मुसीबत, शादी में आई बाधा! एक्स-गर्लफ्रेंड कृति ने खड़ा किया पंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/60324f996c0d7bbb6b45ca9660f00f5a1687601212027711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Achhe Lagte Hain 3 Latests UPDATE: शो में राम-प्रिया को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हैं, लेकिन जब जब राम प्रिया के बीच में कृति आने की कोशिश करती है तब तब फैंस का दिल जल भुन जाता है. इस वक्त शो में कुछ ऐसा ही हो रहा है. राम ने एक तरफ प्रिया के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, तो दूसरी तरफ राम भी इस मुश्किल से उभरना चाहता है. जानिए आखिर क्या हुआ..
एक्स गर्लफ्रेंड के साथ नजर आया राम, प्रिया के पापा को लगा शॉक
राम और प्रिया की शादी में अब खतरा हो सकता है, क्योंकि प्रिया के पापा का मूड़ बदल गया है. दरअसल, प्रिया के पापा ने राम को कृति के साथ देख लिया था. अब जब ये बात प्रिया को पता चली तो वो भी मिस्टर राम को कोसने लगी, इस दौरान प्रिया के मन में थोड़ी-थोड़ी जलन की भावना भी दिखती नजर आई. अब प्रिया के लिए डबल मुसीबत हो गई है, क्या प्रिया खुद को और पापा के रिएक्शन को संभाल पाएगी?
राम पर भड़केगी प्रिया, पापा दिखाएंगे भयंकर गुस्सा
प्रिया अपकमिंग एपिसोड में कहेगी- ये राम कपूर ने मुसीबत बढ़ा दी, कहा भी था मैंने कि जो भी करोगे सोच समझ कर करना, अब क्या करूं? उधर प्रिया के पिता भड़कते हुए कहते नजर आएंगे- अगर उसका चक्कर चल रहा है कृति के साथ तो फिर उसी से शादी कर ले ना, मेरी बेटी के पीछे क्यों पड़ा है? बात बिगड़ते देख प्रिया राम के लिए स्टैंड लेती दिखेगी. राम के लिए प्रिया अपने पापा से कहेगी कि -पापा कृति राम की अच्छी दोस्त है, मुझे पता है. उन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी गलत नहीं है. क्या इन बातों से प्रिया की मुश्किलें कम होंगी? या अभी कोई बड़ा तूफान आना बाकी है, ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा.
ये भी पढ़ें : GHKKPM: मौत के करीब आकर विराट ने छोड़ी जीने की उम्मीद! 20 साल के लीप की तरफ एक कदम आगे बढ़ी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)