Bade Achhe Lagte Hain: शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा का रोमांस देखकर कुशाल टंडन ने किया रिएक्ट, रूमर्ड गर्लफ्रेंड को कही ये बात
Bade Achhe Lagte Hain: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का शो बड़े अच्छे लगते हैं जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो का प्रोमो आ गया है. जिसे देखकर कुशाल टंडन ने रिएक्ट किया है.

Bade Achhe Lagte Hain: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के नए शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस शो को लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं. हाल ही में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो बड़े अच्छे लगते हैं का प्रोमो रिलीज हुआ है. हर्षद और शिवांगी को साथ में देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. शिवांगी को नए अवतार में देखकर कुशाल टंडन ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए रिएक्ट किया है. कुशाल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर बड़े अच्छे लगते हैं का प्रोमो शेयर किया है. उन्होंने प्रोमो शेयर करने के साथ पूरी टीम को नए प्रोजेक्ट के लिए ढेर सारी बधाई दी है. साथ ही शिवांगी जोशी की तारीफ की है.
कुशाल टंडन का पोस्ट हुआ वायरल
कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- 'अच्छा लग रहा है और तुम सुपर क्यूट लग रही हो चशमिश शिवांगी जोशी. हमेशा की तरह बेस्ट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं.' कुशाल की शुभकामनाओं को शिवांगी ने जवाब भी दिया है. उन्होंने उनकी स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए रेड हार्ट इमोजी शेयर की हैं.
बता दें शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन साथ में टीवी शो में काम कर चुके हैं. उनके शो का नाम बरसातें-मौसम प्यार का है. इस शो में शिवांगी और कुशाल की जोड़ी बहुत पसंद की कई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके बाद से दोनों डेट कर रहे हैं. शिवांगी और कुशाल कई बार साथ में नजर आ चुके हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं कि बात करें तो इसमें हर्षद और शिवांगी का रोमांस देखने को मिलने वाला है. प्रोमो में दोनों की केमिस्ट्री देखकर हर कोई काफी इंप्रेस हो रहा है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक सीरियल की रिलीज डेट शेयर नहीं की है.
ये भी पढ़ें: क्यों हुआ धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक? असल वजह अब आई सामने!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
