Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: हर्षद चोपडा और शिवांगी जोशी के नए शो से लीक हुई तस्वीरें, जबरदस्त दिखी जोड़ी की रोमांटिक केमिस्ट्री
Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शो के सेट से इस जोड़ी की तस्वीरें वायरल हुई हैं.

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी एक नए शो में नज़र आएंगे. पहली बार उनकी जोड़ी बनी है और हर कोई इस जोड़ी को लेकर काफ़ी एक्साइटेड है. दरअसल दोनों राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा रह चुके हैं और अब लोग उन्हें एक जोड़ी के रूप में देखना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शो का नाम पहले बहारें था. अब, ताज़ा ख़बरों के अनुसार शो का नाम ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ रखा गया है. शो की कहानी के बारे में काफ़ी कुछ कहा जा चुका है. इस बीच सेट से हर्षद और शिवांगी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. इसी के साथ उनका लुक रिवील हो गया है.
‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ के सेट से हर्षद- शिवांगी की फोटो हुईं वायरल
रिपोर्ट के अनुसार, हर्षद चोपड़ा ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ में ऋषभ की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि शिवांगी जोशी भाग्यश्री की भूमिका निभाएंगी, कुछ दिनों पहले, इस शो का BTS वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे प्रोमो की शूटिंग कर रहे थे. वीडियो में शिवांगी का किरदार भाग्यश्री चश्मा पहने हुए नजर आई थीं, जबकि ऋषभ यानी हर्षद के बाल लंबे नजर आए थे. अब उनकी एक नई BTS फोटो वायरल हुई है. जिसके देखने के बाद लग रहा है कि उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. तस्वीर में वे किसी कपड़े की दुकान में शूटिंग करते दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ऋषभ और भाग्यश्री शॉपिंग के लिए निकले हैं.
Show's promo is ready... What are you waiting for? Just drop it 😭🧿💗
— 𝙷𝚊𝚛𝚜𝚑𝚊𝚍𝚊♡︎ (@irharshada) March 20, 2025
His cutu face and long hair🫠🫶
dil lelo tum 🫶 #HarshadChopda #ShivangiJoshi no nazar 🧿💗 pic.twitter.com/1H2IzCfJsT
‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ कब होगा टेलीकास्ट
कहा जा रहा है कि ये एक लव स्टोरी होगी. जिसमें ऋषभ का काला अतीत कई उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. हालांकि, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है. शो का प्रोमो जल्द ही रिलीज किया जाएगा. मनोज कोल्हटकर, प्युमोरी मेहता, दिव्यांगना जैन, ऋषि देशमुख, यश पंडित, रोहित चौधरी, मानसी श्रीवास्तव, अरुशी हांडा, अविराथ पारेख, पंकज भाटिया और अन्य जैसे कलाकार कथित तौर पर बड़े अच्छे लगते हैं फिर से का हिस्सा होंगे. शो आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद शुरू होगा क्योंकि निर्माता टीआरपी के साथ कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं. बता दें कि ये शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जगह रात 8 बजे का स्लॉट लेगा.
ये भी पढ़ें:-अवॉर्ड फंक्शन में रेड कलर के ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
