Wrestlers Protest In Jantar Mantar: दिल्ली में रविवार को पहलवानों संग पुलिस की झड़प के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें सामने आईं जो खूब वायरल हुईं. अब इस घटना पर तमाम टीवी सेलेब्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं. 'बड़े अच्छे लगते हैं' के एक्टर नकुल मेहता ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है, तो वहीं एक्टर अली गोनी ने भी पहलवानों के प्रति हो रहे इस व्यवहार पर अपनी टिप्पणी की है. 


रेस्लर्स की है ये डिमांड
प्रोटेस्ट में बैठे रेस्लर्स डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद एली गोनी और नकुल मेहता समेत सेहबान अजीम, करिश्मा तन्ना, उर्फी जावेद, अक्षय खरोडिया, रुचिका कपूर, सेहबान अजीम और कई अन्य टीवी सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


क्या बोले एली गोनी और नकुल मेहता


एली गोनी ने कहा- 'एक वक्त था जब हम इनके साथ थे, क्योंकि ये मेडल लेकर आए थे और जब ये इस हालत में हैं तो सब साइड में हो गए. वाह ये इज्जत हो रही है हमारे हिंदुस्तान के असली स्टार्स की, शेम.' इसके अलावा नकुल मेहता ने कहा- 'ये दृश्य  हमें परेशान नहीं कर रहा है ये बहुत दुखद है.'



जैस्मिन भसीन समेत तमाम सेलेब्स ने भी जाहिर किया गुस्सा
अक्षय खरोड़िया ने लिखा- 'ये बहुत सैड है कि हमारी स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज को ऐसे ट्रीट किया जा रहा है. क्या ये वाकई ऐसे डिजर्व करते हैं  जिन्होंने हमारे देश को कितनी बार जीत दिलाई है.'



रुचिका कपूर ने कहा-ये दिल तोड़ देने वाला है. जैस्मिन भसीन ने लिखा- इसे देख कर मेरा दिल मुंह को आ रहा है. ये बहुत शर्मनाक है. ये लोग अपने राइट्स के लिए लड़ रहे हैं. और जस्टिस को दबा कर रखा हुआ है.क्रिमिनल्स को खास बनाया हुआ है.'



रोहित रॉय ने लिखा- 'एक बेटी का बाप होने के नाते ये मुझे तोड़ देता है.' उर्फी जावेद ने लिखा- 'अपने झूठ को सच बनाने के लिए लोग तस्वीरों को एडिट कर देते हैं. किसी को गलत ठहराने के लिए इतना नहीं गिरना चाहिए कि झूठ का सहारा लिया जाए.'


ये भी पढ़ें  : 'गांधी' से लेकर 'टोबा टेक सिंह' तक ये रहीं पंकज कपूर की बेहतरीन मूवीज, इन प्लेटफॉर्म पर देखें