शूटिंग के दौरान घायल हुईं 'बढ़ो बहू' की लीड एक्ट्रेस रिताशा राठौर
मुंबई: इन दिनों लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'बढ़ो बहू' में 'बढ़ो' का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री रिताशा राठौर को आने वाले एपिसोड की शूटिंग के दौरान स्टंट करते समय हाथ में चोट लग गई. मारधाड़ वाले सीन में रिताशा को ट्यूबलाइट तोड़नी थी. चूंकि, उन्होंने इस तरह का काम पहले कभी नहीं किया था, इसलिए उन्होंने यह चुनौती स्वीकार करने का फैसला किया.
हालांकि, अंत में उनके हाथ में चोट लग गई और उन्हें कांदीवली के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिताशा ने कहा, "हम मारधाड़ वाले सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और मुझे किसी की पीठ पर ट्यूबलाइट से हमला करने के लिए कहा गया. इससे पहले मैंने कभी ट्यूबलाइट से हमला नहीं किया था, इसलिए पहली बार ऐसा करने से मैं डरी हुई थी. लेकिन चूंकि मैं बहादुर हूं, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न मैं इसे करूं?"
उन्होंने कहा, "मुझे यह सीन करने के तुरंत बाद पछतावा हुआ. अब मैंने फैसला किया है कि इस तरह का कोई फिल्मी सीन मुझे नहीं करना है. मैं अस्पताल गई और फिर वापस आ गई, क्योंकि थोड़ी शूटिंग बाकी थी."
रिताशा की हथेली पर 15 टांके आए हैं और जख्म ठीक हो रहा है.
'बढ़ो बहू' का टेलिकास्ट टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है. प्रिंस नरूला इसमें अहम भूमिका में हैं.