टीवी के पॉपुलर शो रहे बालिका वधू का नया सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है. मेकर्स  नए सीजन का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है. नए सीजन में, बाल विवाह के सामाजिक मुद्दे को दिखाने के लिए नई कहानियों और किरदारों को पेश किया जाएगा. शो 9 अगस्त से कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार तक आएगा.


ट्रेलर में एक महिला प्रसव पीड़ा में नजर आ रही है. बाहर के पुरुष बेटी होने की उम्मीद कर रहे हैं. बेबी गर्ल के आने पर, बेबी के पिता जश्न मनाते हैं. हालांकि, उनके दोस्त भी भविष्य में उनकी होने वाली बहू के जन्म का जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं. बेबी का नाम आनंदी है, जो शो के पहले सीज़न में भी लीड रोल था. 


बालिका वधू के ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि आनंदी का किरदार निभाने वाली एक बाल कलाकार रंग-बिरंगे कपड़ों में रेगिस्तान में नाचती और घूमती हुई दिखाई देती है.  इस ट्रेलर को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा,"बाल विवाह की इस कुप्रथा का अभिशाप अपनी मां की कोख मैं ही झेलन पड़ा नन्हीं सी आनंदी को. इसी कुप्रथा का मिटाने लौट आई है एक नई बालिका वधू. "


यहां देखिए बालिक वधू का ट्रेलर-






कुछ भी एनोवेटिव नहीं


वहीं, बालिका वधू 2 का ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इसमें कुछ भी इंटरेस्टिंग नहीं है. एक यूजर ने लिखा,"जब आपके दिमाग में कुछ इनोवेटिव नहीं है, तो आप अपना शो रिपीट करते हो. इस तरह के क्रैप शो के लिए बच्चों का इस्तेमाल करना बंद करो."


फैंस ने किए ये कमेंट


वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,"बालिका वधू का पार्ट वन काफी नहीं था बाल विवाह की कमियां दिखाने के लिए जो आप सीजन 2 लेकर आ गए." एक अन्य यूजर ने लिखा,"सीरियसली, 2021 में कही पर भी चाइल मैरिज होती है क्या? क्या लॉजिक है?"


ये भी पढ़ें-


Priyanka Chopra: लाखों की ड्रेस, महंगे हैंडबैग और सन-ग्लासेस, ‘देसी गर्ल’ गर्ल के हैं लाखों के शौक


Indian Idol 12: क्या सिंगिंग शो में Reena Roy और Bappi Lahiri बढ़ाएंगे शो की शोभा?