Aasiya Kazi Wedding: बालिका वधू फेम एक्ट्रेस आसिया काजी शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने दूसरे धर्म में शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नैन संग शादी की. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर की है. फोटोज में एक्ट्रेस बहुत खुश नजर आ रही हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र
फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- हमेशा के लिए नई शुरुआत. फोटोज में एक्ट्रेस रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. उन्होंने माथा पट्टी, नथ, और हैवी नेकलेस से लुक कंप्लीट किया. उन्होंने हाथ में कलीरे भी पहने हुए थे. एक्ट्रेस फोटोज में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं. उन्होंने अपना मेकअप बहुत मिनिमल रखा. पूरे लुक में वो बहुत खूबसूरत लग रही थी. वहीं गुलशन की बात करें तो वो ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आए. दोनों गले में वरमाला डाले हुए दिखे.
बता दें कि आसिया गुलशन को 8 साल से डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे धर्म में शादी को लेकर पहले आसिया के पेरेंट्स खुश नहीं थे लेकिन फिर बाद में वो राजी हो गए.
इन शोज में दिखे एक्टर्स
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें शो बालिका वधू के लिए जाना जाता है. उन्होंने माटी की बन्नो, हिटलर दीदी, ये है आशिकी जैसे शोज किए हैं. एक्ट्रेस की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. गुलशन की बात करें तो उन्हें All About Section 377 के लिए जाना जाता है. उन्होंने कैम्पस डायरीज, Only For Singles, सिक्सर, फ्रेंड्स: कंडीशन अप्लाई जैसे शोज के लिए जाना जाता है. वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें-Ranbir-Alia with Raha: फुटबॉल मैच देखने गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, क्यूट राहा ने चुरा ली लाइमलाइट