Balika Vadhu Fame Avika Gor: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर ने महज 10 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने 'श्श्श्श्श... कोई है' सीरियल से अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'राजकुमार आर्यन' की यंग राजकुमारी भैरवी बनकर अपनी पहचान बनाई. लेकिन अविका गौर को असली फेम तब मिला जब वो 'बालिका वधू' में आनंदी बनकर टीवी पर आई. इस किरदार में एक्ट्रेस को खूब पसंद किया गया. अविका को इस रोल ने घर-घर में पहचान दिलाई है. 


26 साल की उम्र में तीन फिल्में प्रोड्यूस कर चुकीं अविका गौर


अविका गौर ने 10 साल की उम्र में साल 2008 में हिट टीवी शो 'बालिका वधू' में लीड रोल निभाया था. एक्ट्रेस उस शो का चेहरा थीं जो दो सालों तक भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल बन गया. इस शो ने अविका को देश भर में पॉपुलैरिटी दिलाई. साल 2016 में, अविका 19 साल की उम्र में कान्स फिल्म फेस्टिवल में गईं, जहां उन्होंने अपनी पहली फिल्म का प्रमोशन किया, जिसे उन्होंने खुद बनाया था.






एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कान्स में अपने डेब्यू के लिए फैशन डिजाइनरों से कोई सपोर्ट नहीं मिला. उन्होंने कहा,  जब मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में जा रही थी, तो मैं वहां जाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय थी, ये मेरा जाना वहां दूसरी बार था, ये बहुत बड़ी बात थी. लेकिन किसी वजह से, डिजाइनरों ने इसे उस तरह से नहीं देखा. तब से, अविका ने 26 साल की उम्र तक दो और फिल्में बनाईं.


 बिन ब्याही मां बनने की उड़ चुकी अफवाह


अविका गौर को लेकर ये बातें भी सामने आई थीं कि एक्ट्रेस खुद से 18 साल बड़े एक्टर मनीष रायसिंघन को डेट कर रही थीं. मनीष ने अविका संग 'ससुराल सिमर का' में काम किया था. मनीष को डेट करने और मां बनने की खबरों पर यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था. मां बनने की खबरों पर भी अविका ने जवाब देते हुए कहा था कि- 'मुझे लेकर ऐसा लिखा गया कि मेरा एक बच्चा है. ऐसी बातें लिखने से पहले लोग कुछ सोचते ही नहीं हैं. हमारे पेरेंट्स भी इन अफवाहों पर हंसते थे.'






बता दें कि अविका 'लाडो' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा अविका ने टीवी के बाद साल 2013 में बतौर लीड फिल्म Uyyala Jampala में काम किया. इस फिल्म के लिए उन्हें SIIMA में बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस 'थैंक यू' और 'नेट' जैसी साउथ फिल्मों में भी नजर आई.  27 साल की उम्र में एक्ट्रेस करोड़ों की मालिकन बन चुकी हैं.


यह भी पढ़ें:  कभी किराया चुकाने के लिए भी नहीं थे पैसे, आज एक एपिसोड से इतनी रकम वसूलता है ये कॉमेडियन