Avika Gor Career: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री की दुनिया चकाचौंध और ग्लैमर से भरी है. इस इंडस्ट्री में कब आपको फेम मिल जाए कुछ पता नहीं चलता है. बहुत कम एक्टर्स पॉपुलैरिटी पाने के बावजूद अपना संयम बनाए रखने में कामयाब रहे हैं. ऐसा ही एक नाम है अविका गोर, जिन्होंने 10 साल की उम्र में फिल्मों में अपना सफर शुरू किया था और 12 साल की होने से पहले ही वह टीवी सुपरस्टार थीं.
11 साल की उम्र में एक सीरियल ने बना दिया स्टार
साल 1997 में मुंबई में एक गुजराती परिवार में जन्मीं अविका ने एक एक्ट्रेस के रूप में अपना करियर साल 2007 में 'शशश...कोई है' में एक छोटी सी भूमिका के साथ शुरू किया. अविका अपनी पहली दो बॉलीवुड फिल्मों में एक जूनियर कलाकार थीं. लेकिन इन फिल्मों को साइन करने और उनकी रिलीज के बीच अविका को वो रोल मिला जिसने उनकी जिंदगी बदल दी - टीवी शो 'बालिका वधू' में आनंदी का रोल...
साल 2008 में बाल विवाह पर आधारित शो भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बन गया और अविका 11 साल की उम्र में स्टार बन गईं. उन्होंने 2010 तक शो के पहले 500 एपिसोड में काम किया, जब टाइम लीप के कारण कलाकारों में बदलाव हुआ. इसके बाद अविका अगले पांच सालों तक एक और हिट शो 'ससुराल सिमर का' में दिखाई दीं.
जब अविका गोर के साथ बॉडीगार्ड ने की गंदी हरकत
अविका ने बालिका वधू में बाल विवाह किया तो ससुराल सिमर का सीरियल में उन्होंने रोली का किरदार निभाया. इस किरदार को निभाते वक्त अविका की उम्र महज 14 साल थी और उन्होंने शादीशुदा महिला की भूमिका निभाई थी. हाल ही में अविका ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी इश्क' के प्रमोशन के बीच एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया. एक्ट्रेस ने Hauterrfly को एक इंटरव्यू दिया.
इंटरव्यू में अविका ने खुलासा किया था कि, 'मुझे याद है किसी ने मुझे पीछे से छुआ था. मैंने पीछे मुड़कर देखा तो पीछे सिर्फ बॉडीगार्ड था.' टीवी एक्ट्रेस ने कहा , 'मुझे याद है जब मैं मंच पर जा रही थी तो पीछे से किसी ने मुझे छूने की कोशिश की थी. जैसे ही मैं पीछे मुड़ी, मुझे याद आया कि मैंने केवल बॉडीगार्ड को देखा था और कोई नहीं था. ये शर्मनाक है. मैंने बस उसे देखा और कहा, 'क्या?' और उन्होंने बस मापी मांग ली. तो उसके बाद मैं क्या करूं? इसलिए मैंने इसे जाने दिया.
एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद किया ओटीटी डेब्यू
फेम मिलने के बावजूद अविका ने अपने करियर को कुछ समय के लिए रोक दिया. इसके बाद उन्होंने 16 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म 'उय्यला जम्पाला' में लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत की थी. पढ़ाई करने के लिए ब्रेक लेने से पहले उन्होंने अगले कुछ सालों में हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में कई फिल्मों में अभिनय किया. इसके बाद अविका जल्द ही लौटीं और टीवी शो 'लाडो' में नजर आईं. इसके बाद साल 2023 में एक्ट्रेस ने 'वधुवु' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो में अब इस टीवी एक्टर ने ली एंट्री, मेकर्स ने दिखाई तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक