Veebha Anand Latest Photos: साल 2008 में कलर्स चैनल पर बालिका वधू (Balika Vadhu) का प्रीमियर हुआ था, आज भी इस शो के लिए दर्शकों के दिल में काफी प्यार है. इस शो में बाल विवाह जैसे मुद्दे को दर्शाया गया था, जिसकी कहानी ने कहीं ना कहीं लोगों के दिलों को छू लिया था.
इस सीरियल की कहानी जगदीश और आनंदी के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि, इस शो के बाकी कैरेक्टर भी काफी पॉपुलर हुए थे. इन्हीं में से एक थी आनंदी की नाबालिग ननद सुगना जीजी, जो शो में घाघरा चोली पहने, सिर पर चुन्नी डाले हुए डरी सहमी सी दिखाई देती थी. इस शो में सुगना की भूमिका को विभा आनंद ने निभाया था.
रियल लाइफ में विभा आनंद (Veebha Anand) बेहद ही ग्लैमरस हैं, जो अपनी सिजलिंग तस्वीरों से लोगों के होश उड़ाती हुई दिखाई देती हैं. ऐसे में आइए देखते हैं कि बॉलिका वधू की ये प्यारी सी सुगना अब कितनी बदल गई हैं और इन दिनों क्या कर रही हैं.
बालिका वधू को विभा आनंद ने इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें बड़े पर्दे से ऑफर मिलने लगे थे. साल 2011 में विभा ने इसी लाइफ में से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा वो स्टोनमैन मर्डर्स, प्रथा और हम चार जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- Brahmastra: भक्तों पर उल्टा पड़ा बायकॉट का दांव..., 'ब्रह्मास्त्र' का बहिष्कार करने वालों पर इस एक्टर ने कसा तंज
बालिका वधू के अलावा भी विभा कई शोज में आ चुकी हैं नजर
विभा आनंद (Veebha Anand) बालिका वधू (Balika Vadhu) के अलावा और भी कई शोज में नजर आ चुकी हैं. इस लिस्ट में संस्कार लक्ष्मी, कैसी ये यारियां, ये है आशिकी और महाभारत जैसे शोज शामिल हैं. इन दिनों बेशक विभा टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन ओटीटी पर खासा एक्टिव रहती हैं.
विभा आनंद को अनकही अनसुनी और ग्लिटर जैसे वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है. इन सबके अलावा सोशल मीडिया पर विभा आनंद काफी एक्टिव रहती हैं, उन्हें घूमने-फिरने का भी बहुत ज्यादा शौक है. अगर विभा आनंद के सोशल मीडिया अकाउंट पर गौर करेंगे तो वो एक्जॉटिक लोकेशन से भरा हुआ नजर आएगा.
ये भी पढ़ें:- स्ट्रगल के दिनों को याद कर Hina Khan का छलका दर्द, बोलीं- डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से कर देते थे रिजेक्ट